झूला झूल रही मेरी मईया संग में हनुमान

झूला झूल रही मेरी मईया संग में झूल रहे हनुमान


झूला झूल रही मेरी मईया,
संग में झूल रहे हनुमान ॥
झूल रहे हनुमान कि संग में,
झूल रहे हनुमान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...

हाथ जोड़ के भक्त पुकारे,
दे दो माँ वरदान ॥
भैरों बाबा अर्ज़ी लगावे,
कर दो माँ कल्याण ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...

अष्टभुजी माँ, शेर सवारी,
माँ की है पहचान ॥
उसको दर्शन हो जाए जिसने,
कर लिया माँ का ध्यान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...

सच्ची भक्ति अंबे माँ की,
झूठी जग की शान ॥
तीन लोक में डंका बजे,
भक्त करें गुणगान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...

हाथ जोड़ के शीश झुका के,
कहते जय भगवान ॥
ऐसी शक्ति पैदा कर गई,
शिव शंकर भगवान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...


झुला झुला रही मेरी मईया | Jhula Jhul Rahi Meri Maiya | Mata Rani Bhajan | Hit Bhajan | Bhajan Kirtan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer:- Kapinder Tyagi
Lyrics:- Kapinder Tyagi
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post