झूला झूल रही मेरी मईया संग में हनुमान
झूला झूल रही मेरी मईया संग में झूल रहे हनुमान
झूला झूल रही मेरी मईया,
संग में झूल रहे हनुमान ॥
झूल रहे हनुमान कि संग में,
झूल रहे हनुमान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
हाथ जोड़ के भक्त पुकारे,
दे दो माँ वरदान ॥
भैरों बाबा अर्ज़ी लगावे,
कर दो माँ कल्याण ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
अष्टभुजी माँ, शेर सवारी,
माँ की है पहचान ॥
उसको दर्शन हो जाए जिसने,
कर लिया माँ का ध्यान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
सच्ची भक्ति अंबे माँ की,
झूठी जग की शान ॥
तीन लोक में डंका बजे,
भक्त करें गुणगान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
हाथ जोड़ के शीश झुका के,
कहते जय भगवान ॥
ऐसी शक्ति पैदा कर गई,
शिव शंकर भगवान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
संग में झूल रहे हनुमान ॥
झूल रहे हनुमान कि संग में,
झूल रहे हनुमान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
हाथ जोड़ के भक्त पुकारे,
दे दो माँ वरदान ॥
भैरों बाबा अर्ज़ी लगावे,
कर दो माँ कल्याण ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
अष्टभुजी माँ, शेर सवारी,
माँ की है पहचान ॥
उसको दर्शन हो जाए जिसने,
कर लिया माँ का ध्यान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
सच्ची भक्ति अंबे माँ की,
झूठी जग की शान ॥
तीन लोक में डंका बजे,
भक्त करें गुणगान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
हाथ जोड़ के शीश झुका के,
कहते जय भगवान ॥
ऐसी शक्ति पैदा कर गई,
शिव शंकर भगवान ॥
हो झूला, झूल रही मेरी मईया...
झुला झुला रही मेरी मईया | Jhula Jhul Rahi Meri Maiya | Mata Rani Bhajan | Hit Bhajan | Bhajan Kirtan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer:- Kapinder Tyagi
Lyrics:- Kapinder Tyagi
Lyrics:- Kapinder Tyagi
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
