जी रहे हैं प्रभु हम तेरी मौज में, तूने की है कृपा और क्या चाहिए, हम तेरे हो गए हैं तुझे है खबर, तू हमारा हुआ और क्या चाहिए, जी रहे हैं प्रभु हम तेरी मौज में।
पास अपने फटकता कोई गम नहीं, शान अपनी जमाने में भी कम नहीं,
हीरे मोती बने जो थे कंकर कभी, तूने ऐसा छुआ और क्या चाहिए, जी रहे हैं प्रभु हम तेरी मौज मे।
तेरी दातारी का हम करें शुक्रिया, भाग्य में जो न था वो भी तूने दिया, हम गरीबों की दुनिया संवारी प्रभु, तू मेहरबां हुआ और क्या चाहिये, जी रहे हैं प्रभु हम तेरी मौज मे।
सिलसिला ये निरंतर ही चलता रहे,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तू बुलाता रहे हमसे मिलता रहे, कोई ख्वाहिश ना पंकज की बाकी रही, तू मुझे सुन रहा और क्या चाहिए, जी रहे हैं प्रभु हम तेरी मौज मे।
भोलेनाथ की कृपा अपरंपार है। सच्चे मन से उनका ध्यान करने से हमें जीवन में कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होती है। भोलेनाथ हमारे सभी दुख हर लेते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। शिवजी की भक्ति से मन को शांति और आत्मा को बल मिलता है। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है।
जय शिव शंकर।
Tune Ki hai Kripa | तूने की है कृपा | Gyan Pankaj | Shiv Shankar Bhajan | Bholenath Superhit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।