चिठियाँ नी ओंदियाँ श्याम भजन

चिठियाँ नी ओंदियाँ श्याम भजन

 
चिठियाँ नी ओंदियाँ श्याम भजन

चिठियां नी औंदियां,
ओ मेनूं तेरी चिठियां नी औंदियां,
ग्यारस में याद तेरी सताती रही,
ग्यारस में याद तेरी सताती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही।

सबको तूने दिया बुलावा,
सारे पहुँच गए खाटू,
मुझको तू बस ये बता दे,
तुझ बिन दिन कैसे काटूं,
रोते हुए दिल को मनाती रही,
रोते हुए दिल को मनाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही।

ग्यारस आई सजा है खाटू,
मेरा दिल वीरान है,
श्याम का प्रेमी क्यों रो रहा है,
दुनिया ये हैरान है,
फिर भी ये मूरत तेरी सजाती रही,
फिर भी ये मूरत तेरी सजाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही।

तेरे दर की प्यारी झांकी,
दुनिया में मशहूर है,
मुझको इससे दूर क्यों रखा,
मेरा क्या कसूर है,
कन्हैया मैं तेरा शुकर मनाती रही,
कन्हैया मैं तेरा शुकर मनाती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही।

चिठियां नी औंदियां,
ओ मेनूं तेरी चिठियां नी औंदियां,
ग्यारस में याद तेरी सताती रही,
ग्यारस में याद तेरी सताती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही,
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही।



चिठियां नी औन्दियां - Kanhiya Mittal Most Popular Punjabi Khatu Shyam Bhajan | Chitiyan Ni Aundian

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post