चले विप्र हरि नाम को जपते चले विप्र हरि नाम को जपते, दीनानाथ के धाम, जपते राधे राधे श्याम, जपते राधे राधे श्याम।
डगमग डगमग देह डोलत है, रहि राहें, पाँव पिराय, द्वारिका पूरी इतनी दूर है, कुछ भी समझ न आय, कभी प्रिय के प्रेम में पागल, कभी ये जपते नाम, जपते राधे राधे श्याम, जपते राधे राधे श्याम।
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
दीनों के दुख हरने वाले, कण कण में तू समाया, कहीं धूप है, कहीं है छाया, अद्भुत तेरी माया, भक्ति भाव से जो ही भजता, करते उसके काम, जपते राधे राधे श्याम, जपते राधे राधे श्याम।
चले विप्र हरि नाम को जपते, दीनानाथ के धाम, जपते राधे राधे श्याम, जपते राधे राधे श्याम।
Krishana Bhajan | सुदामा चरित्र के प्रसंग पर गाने वाला भजन | रचनाकार - सतीश चन्द्र शास्त्री | Bhagwa
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।