खबर मेरी रखते हैं मेरे बाबा खबर मेरी रखते हैं मेरे बाबा, सुख दुःख में संग मेरे रहते हैं।
ओ सांवरे छुटे ना तेरा कभी धाम, प्यार लुटाते मुझ पर बाबा, पूरा करते हर सपना, रखते अपनी छैयां बाबा, कहते मुझको अपना।
हारूं जब भी खुद से मैं तो, हौसला ये देते, साथ हूं तेरे क्यूं डरता है, बाबा मुझसे कहते।
श्याम कृपा को याद करूं जब, आंख मेरी भर आती, श्याम निभाते रिश्ता ऐसा, जैसे दीपक बाती।
बाबा श्याम हमेशा अपनी कृपा हम पर बरसाते हैं। हमारे हर सपने को पूरा करने का वचन देते हैं। जब भी हम मुसीबत में होते हैं तब हमारी हिम्मत कम हो जाती है। तब बाबा ही हमें यह एहसास दिलाते हैं कि हम अकेले नहीं हैं। उनका आशीर्वाद और उनका साथ हमें हर मुश्किल से निकालते हैं। जैसे दीपक की बाती हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं, वैसे ही बाबा श्याम और हमारा रिश्ता अडिग है।
Khabar Meri Rakhte Hain | Saket Bairoliya | ख़बर मेरी रखते हैं | Latest Shyaam Bhajan 2024 |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।