हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना लागी लगन मत तोड़ना, हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।
खेती बोआई मैंने तेरे नाम की, मेरे भरोसे मत छोड़ना, हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।
जल है गहरा नाव पुरानी, बीच भवर मत छोड़ना, हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।
तू ही मेरा सेठ है तू ही साहूकार है, ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना, हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।
लागी लगन मत तोड़ना, हरि जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना।
हमारी भक्ति की लगन जो हमने सच्चे मन से शुरू की है वो लगन कभी भी कमजोर ना होने पाये। जैसे एक किसान अपने खेतों में कड़ी मेहनत करता है, वैसे ही हमने अपने जीवन को श्री हरि के नाम में समर्पित किया है। हमारी श्रद्धा का प्रयास कभी भी ना टूटे। हरि आप हमारे साथ हमेशा बने रहें और सही अपनी राह पर चलाएं। हमें ये विश्वास है कि भले ही जीवन में कई कठिनाइयां आयें लेकिन जैसे नाव को भंवर में धक्का खाने के बाद भी अपनी मंजिल तक पहुंचने की क्षमता होती है, वैसे ही भगवान भी हमारी जीवन नैया को सही दिशा में चलाने का हुनर रखते हैं।
प्रभु से लागी लगन इसे मत तोड़ना बहुत ही मनमोहक भजन है प्रभु जी मेरी लागी लगन मत तोड़ना
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।