श्याम सुंदर के बिना कोई सहारा ही नहीं श्याम सुंदर के बिना कोई सहारा ही नहीं, उस दयालु की दया बिन तो गुजारा ही नहीं।
हम नमकचोर है जो उसको भुला बैठे है, उसने दो पल के लिए हमको बिसारा ही नहीं, उस दयालु की दया बिन तो गुजारा ही नहीं।
कौन कहता है की फरियाद नहीं सुनता वो, वो तो सुनता है मगर हमने पुकारा ही नहीं, उस दयालु की दया बिन तो गुजारा ही नहीं।
वो खिवैया है तो नैया को कोई डर ही नहीं, वो अगर रूठा तो किसी को किनारा ही नहीं, उस दयालु की दया बिन तो गुज़ारा ही नहीं।
श्याम सुंदर की भक्ति के बिना हमारा जीवन अधूरा है। उनका सहारा ही हमारी असली शक्ति है। हम ही उन्हें भूल जाते हैं, उन्होंने तो हमें कभी भुलाया ही नहीं है। हम दुनियादारी में उलझकर उन्हें याद करना भूल गए। लेकिन वे सदा हमारे साथ हैं। जब हम सच्चे हृदय से उन्हें याद करते हैं तो वे हमेशा हमारी सुनते हैं क्योंकि वे करुणा के सागर हैं। जब तक उनका हाथ हमारे सिर पर है तब तक कोई चिंता नहीं। हमें सदा उनकी शरण में रहना है और प्रेम से उनका नाम जप करना है। जय श्री श्याम।
Dayalu ki Daya | दयालु की दया | Shyam Sundar ke bina | By Abhishek Nama @AbhishekNamaOfficial1
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।