शेरोंवाली कृपा कीजिये आंचल में छुपा लीजिये, शेरोंवाली कृपा कीजिये शेरोंवाली कृपा कीजिये, आंचल में छुपा लीजिये शेरोंवाली कृपा कीजिये।
पलकों के सिंहासन पे मैंने तुमको बिठाया है, इस मन के अंदर ही तेरा द्वार सजाया है, इस मन के अंदर ही तेरा द्वार सजाया है, आ के इसमें रहा कीजिये, शेरोंवाली कृपा कीजिये।
पहले भी व्यर्थ हुआ कई बार मेरा जीवन, मैं तोड़ नही पाया मोहमाया के बंधन, मैं तोड़ नही पाया मोहमाया के बंधन, अब की बारी बचा लीजिये, शेरोंवाली कृपा कीजिये।
कोई पाप कर्म मैया मेरे सामने आए ना, जब जब तेरा भजन करूं तू सामने आए मां, जब जब तेरा भजन करूं तू सामने आए मां, सच्ची भक्ति का वर दीजिये,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
शेरोंवाली कृपा कीजिये।
मैं तो इक पागल हूं जगता हूं रातों को, तुम दिल पे मत लेता मेरी इन बातों को, तुम दिल पे मत लेता मेरी इन बातों को, जो भी मन मे हो वो कीजिये, शेरोंवाली कृपा कीजिये।
मैं तेरा बेटा हूं तुम मुझको संभालो मां, माया के बन्धन से तुम मुझको निकालो मां, माया के बन्धन से तुम मुझको निकालो मां,
इतना तो कर्म कीजिये, शेरोंवाली कृपा कीजिये।
शेरोंवाली माता हम पर हमेशा कृपा बरसाती हैं। उनकी भक्ति से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। मां दुर्गा को शक्ति और साहस की देवी माना जाता है। जो हर संकट से हमारी रक्षा करती हैं। जब भी हम सच्चे मन से मां की अराधना करते है, मां हमारी हर मनोकामना पूरी करती हैं। उनकी कृपा से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। मां दुर्गा का वाहन शेर है, जो साहस और शक्ति का प्रतीक है। इसलिए उन्हें "शेरोंवाली" कहते हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। शेरोंवाली की कृपा से जीवन में सकारात्मकता आती है, मनोबल बढ़ता है और हर कार्य में सफलता मिलती है।
शेरोवाली कृपा कीजिए,आंचल में छुपा लिजिए एक बार जरूर सुने
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।