थारी दासी मीराबाई भजन

थारी दासी मीराबाई भजन


थारी दासी मीराबाई,
मोहन था सूं प्रीत लगाई,
भरकर दूध कटोरो लाई,
पी ले कानुड़ा।

कुर्ला दातून से कर लीनां,
मल-मल नहां आप नै दीनां,
मासु देरी जाए सही ना,
मेरे कानुड़ा।

प्यारे सूं शृंगार करवायो,
थारो मंदिर खूब सजायो,
पूजा-पाठ करूं मैं संभार्यो,
पी ले कानुड़ा।
थारी दासी मीराबाई।

थारा नित के लाड़ लड़ावूं,
रूठे-रोड़ा गोपाल मनावूं,
वो भी आंसू दलकावूं।

मिश्री-सूंटे धार मिलाई,
पती केसर की डलवाई,
ऊपर लच्छेदार मलाई,
पी ले कानुड़ा।
थारी दासी मीराबाई।

बेगो पी ले, तो मैं जाऊं,
जाके मोहन भोग बनाऊं,
थाने पंखो ढोल जिमाऊं,
पी ले कानुड़ा।

करुणा सुनकर के गिरधारी,
घट-घट पी गया दूध मुरारी,
दासी मीरा हरि की प्यारी,
पी ले कानुड़ा।
थारी दासी मीराबाई।


Song : Thaari Dasi Meera Bai
Singer : Niranjan Sharda
Label : Sanskar Bhajan
Thaari Dasi Meerabai - Niranjan Sarda | Krishna Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post