उज्जैनी में बाबा ने ऐसा डमरू बजाया
उज्जैनी में बाबा ने ऐसा डमरू बजाया, मैं सुध-बुध भूल आया। कितना प्यारा उज्जैनी में दरबार सजाया, मैं सुध-बुध भूल आया। सुनाने को बाबा मैं ऐसा सुनाऊँगा, भजनों से भोले मैं तुझको रिझाऊँगा। डमरू की धुन में ऐसा नाद समाया, मैं सुध-बुध भूल आया। करूँगा मैं सेवा तेरी, चरण पखारूँगा, नैनों से भोले, मैं तुझको निहारूँगा। दीपक दास ने महाकाल का गुण गाया, मैं सुध-बुध भूल आया। उज्जैनी में बाबा ने ऐसा डमरू बजाया, मैं सुध-बुध भूल आया।
VIDEO
#shiv_bhajan || उज्जैनी में बाबा ने ऐसा डमरू बजाया में सुध बुध भूल आया || Deepak bhilala ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SINGER/LYRICS - DEEPAK BHILALA MUSIC - VIJAY GOTHARWAL
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।