तुम्हें निहारे मेरे सांवरिया अब तो आंखें

तुम्हें निहारे मेरे सांवरिया अब तो आंखें मेरी


आ जाओ ना आ जाओ ना,
तुम्हें निहारे मेरे सांवरिया,
अब तो आंखें मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना।

जब तक तू ना आयेगा,
दिल चैन ना पायेगा,
रोते रोते मेरा ये दम घुट जायेगा,
ना कटते हैं ये प्रभु दिन मेरे,
ना कटती रातें मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना,
तुम्हे निहारे मेरे सांवरिया,
अब तो आंखें मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना।

अब सहा नहीं जाता,
ये दर्द जुदाई का,
मेरे जीवन में तेरा,
है नाम दवाई सा,
मचल रही है तेरी यादों में,
अब तो सांसे मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना।

एक बार चले आओ,
फिर आके चले जाना,
विक्की का मुश्किल है,
बिन तेरे जी पाना,
यही तमन्ना अब तो आखिर में,
जाते जाते मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना,
तुम्हें निहारे मेरे सांवरिया,
अब तो आंखें मेरी,
आ जाओ ना आ जाओ ना।
मेरी आंखों में सांवरिया आप ही बसे हो। यही मेरा सबसे सुंदर भाव है। जब भी आंखें बंद करती हूं आपका मधुर स्वरूप मेरे मन में उभर आता है। आपकी मोहक मुस्कान और प्रेम भरी नजरें मेरे हृदय को असीम शांति देती हैं। जीवन के हर सुख दुःख में आपका साथ मुझे संबल देता है। मेरे लिए तो हर धड़कन में हर सांस में बस आप ही बसे हो। मेरे प्रिय सांवरिया सेठ जी की कृपा अपरम्पार है। जय श्री श्याम।


AA JAO NA | Latest Khatu Shyam Bhajan | आ जाओ ना | Vikas Agarwal | 4K

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Aa Jao Na
Singer: Vikas Agarwal (Kanpur wale)
Lyricist: Vikas Agarwal (Vicky)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post