क्यों तूं मीठी मीठी बांसुरी बजाए बार बार, कहां छुपे हो कन्हैया आ जाओ सामने इक बार, क्यों तूं मीठी मीठी बांसुरी बजाए वार वार, कहां छुपे हो कन्हैया आ जाओ सामने इक बार।
सांसों के तार पर मन की वीणा बोले,
लगी है लगन बस तेरी काहे तूं ना बोले, तुझे ढूंढूं हर गली और ढूंढूं द्वार द्वार, कहां छुपे हो कन्हैया आ जाओ सामने इक वार।
जाने कैसा जादू तेरी मुरली में मोहन, सुध विसरा दी श्याम भूल गई तन मन, मेरा करता है मन बस तेरी पुकार, कहां छुपे हो कन्हैया आ जाओ सामने इक वार।
कान्हा की बांसुरी की धुन सभी के मन को मोह लेती है। बांसुरी की मधुर ध्वनि सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो जातें हैं। जब कान्हा बांसुरी बजाते हैं, तो प्रकृति भी थम सी जाती है। गोपियां और भक्त उन्हें पाने को व्याकुल हो जाते हैं। उनकी बांसुरी की तान प्रेम और भक्ति का संदेश देती है। जय कन्हैया लाल की।
मीठी आवाज़, मीठा भजन, मीठी मीठी बांसुरी - The RRR Band ft. Sangeet Verma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।