मैं झुका के अपना माथ चलूं तेरे साथ
मैं झुका के अपना माथ चलूं तेरे साथ तेरी धुन में
हे महाकाल हे भोलेनाथ,
हे महाकाल हे भोलेनाथ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू।
कैलासवासी तेरी शक्ति अनंत है,
मुझको भी देखो मेरी भक्ति अनंत है,
ॐ नमः शिवाय यही मन मेरा दोहराए,
लगी है लगन तुझसे ही भोलेनाथ,
स्वस्ति लगाए ध्यान करे आह्वान,
ओह शंभू आ जाओ शंभू।
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।
तूने ही संवारा बाबा तू ही है सहारा,
जब जब पुकारा मैंने तूने ही संवारा,
शंकरा शंकरा,
तूने ही संवारा बाबा तू ही है सहारा,
जब जब पुकारा मैंने तूने ही संवारा।
है अंत नहीं जिनका मैं भक्त हूं उनका,
नाथों के नाथ मेरे भोलेनाथ,
आओ नंदी पे सवार,
हराओ बाबा मेरी हार,
दर्शन अब दिखलाओ शंभू।
हो काशी या केदार हो,
चाहे अमरनाथ के द्वार,
मुझे भी बुलवाओ शंभू,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू।
हो मुझको रहना तेरे साथ,
भोलेनाथ शंकरा,
हो तेरे चरणों में है माथ,
भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव।
हे महाकाल हे भोलेनाथ,
तू पकड़ ले मेरा हाथ,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू।
कैलासवासी तेरी शक्ति अनंत है,
मुझको भी देखो मेरी भक्ति अनंत है,
ॐ नमः शिवाय यही मन मेरा दोहराए,
लगी है लगन तुझसे ही भोलेनाथ,
स्वस्ति लगाए ध्यान करे आह्वान,
ओह शंभू आ जाओ शंभू।
कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,
सदा वसन्तं हृदयारविन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।
तूने ही संवारा बाबा तू ही है सहारा,
जब जब पुकारा मैंने तूने ही संवारा,
शंकरा शंकरा,
तूने ही संवारा बाबा तू ही है सहारा,
जब जब पुकारा मैंने तूने ही संवारा।
है अंत नहीं जिनका मैं भक्त हूं उनका,
नाथों के नाथ मेरे भोलेनाथ,
आओ नंदी पे सवार,
हराओ बाबा मेरी हार,
दर्शन अब दिखलाओ शंभू।
हो काशी या केदार हो,
चाहे अमरनाथ के द्वार,
मुझे भी बुलवाओ शंभू,
मैं झुका के अपना माथ,
चलूं तेरे साथ,
तेरी धुन में गाऊं शंभू।
हो मुझको रहना तेरे साथ,
भोलेनाथ शंकरा,
हो तेरे चरणों में है माथ,
भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव।
भगवान शिव जीकी महिमा और उनकी शक्ति अपरम्पार है। हम महादेव से विनती करते हैं कि वे हमारा हाथ थाम लें और हमें सही मार्ग दिखाएं। शिव जी असीम शक्ति और करुणा से हमें अटूट बनाते हैं और हमें शिव जी के दर्शन की अभिलाषा है। जब भी हमने शिव जी को पुकारा है शिव जी ने हमें सहारा दिया और हमें संभाला है। हम शिव जी के चरणों में रहने और उनकी भक्ति में लीन रहने की इच्छा व्यक्त करते हैं। जय शिव शंकर।
Bholenath Shankara - Swasti Mehul || Mahashivratri song 2025 | Latest Mahakal Song | हर हर महादेव
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
