जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली
क्या बिगाड़ेगा उसका काल और कलि,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
जिसके मुंह में सूरज समाया,
उसकी शक्ति का क्या पार पाए,
पूंछ की आग से कैसे देखो,
पल में सोने की लंका जलाए,
ऐसे महावीर की शरण भली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
भरोसा जिसे है हनुमान का,
उसका बाल भी बांका ना होगा,
रुख हवाओं का बदलेंगे ऐसे,
दुश्मनों ने भी आंका ना होगा।
देख के भागे उनको दुष्ट खली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
जिसके मुंह में सूरज समाया,
उसकी शक्ति का क्या पार पाए,
पूंछ की आग से कैसे देखो,
पल में सोने की लंका जलाए,
ऐसे महावीर की शरण भली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
भरोसा जिसे है हनुमान का,
उसका बाल भी बांका ना होगा,
रुख हवाओं का बदलेंगे ऐसे,
दुश्मनों ने भी आंका ना होगा।
देख के भागे उनको दुष्ट खली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली,
उसकी तुफानों में भी नैया चली,
जिसकी रक्षा करे बजरंग बली।
जब हम हनुमानजी पर विश्वास रखते हैं तो हमें कोई संकट और नुकसान नहीं पहुंचता है। हनुमानजी इतने शक्तिशाली हैं कि उन्होंने अपनी पूंछ की आग से पूरी लंका जला दी और अपने मुख में सूर्य को समा लिया। उनकी शरण में रहने से हमारी हर कठिनाई दूर होती है। वे हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं, चाहे तूफान ही क्यों ना आ जाए। उनका नाम लेने से भी बुरे लोग भयभीत हो जाते हैं और बुरी शक्तियां हार मान लेती हैं। जय बजरंगबली।
जिसकी रक्षा करेँगे बजरंग बलि Jiski Raksha Karengay Bajrang Bali | Hanuman Bhajan | Sri Ram Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Jiski Raksha Karengay Bajrang Bali
Singer - Gaurav Chati
Lyrics - Pratibha Prakhar
Singer - Gaurav Chati
Lyrics - Pratibha Prakhar
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
