सब देवों में देव ये महान है

सब देवों में देव ये महान है


सब देवों में देव ये महान है,
मेरे बजरंगबली हनुमान है,
यह राम दूत अलबेले हैं,
श्री सूर्य देव के चेले हैं,
गदाधारी बड़े बलवान है,
मेरे बजरंगबली हनुमान है,
सब देवों में देव के महान है।

श्री राम के दास कहते हैं,
उनकी ही महिमा गाते हैं,
ज्ञानी ध्यानी बड़े बलवान है,
मेरे बजरंगबली हनुमान है,
सब देवों में देव यह महान है।

जब जब भक्तों पर भीड़ पड़े,
यह सोता लेकर रहे खड़े,
दोस्तो की लेते जान है,
 मेरे बजरंगबली हनुमान है,
सब देवों में देव के महान है।

हम भक्त भी इनकी पूजा करें,
पल भर में सबके यह कष्ट हरे,
मुश्किल राहें  करते आसान है,
मेरे बजरंगबली हनुमान है,
सब देवों में देव यह महान है,
मेरे बजरंगबली हनुमान है।

बजरंगबली हनुमान जी शक्ति, भक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं। वे श्रीराम के अनन्य भक्त और सूर्यदेव के शिष्य हैं। संकट के समय अपने भक्तों की रक्षा करने वाले वे अजेय योद्धा हैं। उनकी पूजा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन की राहें सरल हो जाती हैं। हनुमान जी की महिमा अपरंपार है इसलिए वे देवों में महान हैं। जय श्री राम।


बालाजी भजन #सब देवों में देव हमारे बजरंगबली #WITH LYRICS

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post