पवन सुत जा पर कृपा करे भजन

पवन सुत जा पर कृपा करे


पवन सुत जा पर कृपा करे,
पवन सुत जा पर कृपा करे,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी,
पवन सुत जा पर कृपा करे।

हनुमत दीन दयालु कृपालु,
दीनन के रखवारे,
विक्रम महाबली श्री महावीरा,
निर्बल के बल बने सहारे,
पवन सुत जा पर कृपा करे,
पवन सुत जा पर कृपा करे,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी।

राम सिया के प्राण प्यारे,
अंजनी मां के दुलारे,
राम सिया के प्राण प्यारे,
अंजनी मां के दुलारे,
पहुंचे लंका लेके मुद्रिका,
राम चंद्र के काज संवारे,
पवन सुत  जा पर कृपा करे,
पवन सुत जा पर कृपा करे,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी।

लाय संजीवन लखन जियाए,
भक्त विभीषण राम मिलाये,
लाय संजीवन लखन जियाए,
भक्त विभीषण राम मिलाये,
राम अयोध्या लोट के आये,  
हनुमत बैठे राम दुवारे,
पवन सूत जा पर कृपा करे,
पवन सूत जा पर कृपा करे,
तापे कृपा करते प्रभु राम जी।
हनुमान जी की कृपा से ही भक्तों को प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है।
वे दीन-दुखियों के रक्षक और निर्बलों के बलदाता हैं। माता अंजनी के लाल, श्रीराम के प्रिय, लंका जाकर रामचंद्र का कार्य सिद्ध करते हैं। संजीवनी लाकर लक्ष्मण को जीवनदान दिया और भक्त विभीषण को श्रीराम से मिलाया। प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर हनुमान जी उनकी सेवा में सदा समर्पित रहते हैं। जय श्री राम।


Pawan Sut Hanuman Ji Ke Bhajan | पवन सुत जा पर कृपा करे | Hanuman Bhakti Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post