लगी कचहरी देखलो तुम बाबा घाटवाले भजन
लगी कचहरी देखलो तुम भी बाबा घाटवाले की भजन
लगी कचहरी देखलो तुम भी बाबा घाटवाले की
लगी कचहरी देखलो तुम भी बाबा घाटवाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
भूत प्रेत को मार भगा भक्तों को गले लगाते हैं,
जो जन रोते रोते आते हंसते हंसते जाते हैं,
संकट को हर लेते बाबा,
पीड़ा को हर लेते वो मेहंदीपुर जाने वाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
लक्ष्मण को जब बाण लगा तब राम चंद्र घबराये थे,
रातों रात संजीवन लाकर आपने प्राण बचाए थे,
महिमा अपरम्पार तुम्हारी सूर्य निगलने वाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
राम के प्यारे सीता दुलारे मेरी भी फरियाद सुने,
चरण कमल की सेवा देकर मेरा भी उद्धार करो,
कहता रोबिन अब तो हर लो दुविधा अपने प्यारे की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
लगी कचहरी देखलो तुम भी बाबा घाटवाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
भूत प्रेत को मार भगा भक्तों को गले लगाते हैं,
जो जन रोते रोते आते हंसते हंसते जाते हैं,
संकट को हर लेते बाबा,
पीड़ा को हर लेते वो मेहंदीपुर जाने वाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
लक्ष्मण को जब बाण लगा तब राम चंद्र घबराये थे,
रातों रात संजीवन लाकर आपने प्राण बचाए थे,
महिमा अपरम्पार तुम्हारी सूर्य निगलने वाले की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
राम के प्यारे सीता दुलारे मेरी भी फरियाद सुने,
चरण कमल की सेवा देकर मेरा भी उद्धार करो,
कहता रोबिन अब तो हर लो दुविधा अपने प्यारे की,
घाटे वाले की लाल लंगोटे वाले की।
मेहंदीपुर वाले बालाजी की महिमा अपरम्पार है। यहां आने से भूत-प्रेत और बुरी शक्तियां दूर होती हैं। उनकी कृपा पाने के लिए हम सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं। बालाजी महाराज अपने भक्तों की हर परेशानी दूर करते हैं। जो भी सच्चे मन से उन्हें याद करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जय मेहंदीपुर वाले बालाजी की।
Lagi Kachehri Baba Ghatewale Ki | लगी कचेहरी बाबा घाटवाले की | Bala Ji Bhajan | Robin Sangal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Lagi Kachehri Baba Ghatewale Ki
Singer: Robin Sangal
Composer: Robin Sangal
Lyricist: Robin Sangal
Music: Tarang Nagi
Video: Sarvan Kumar
Category: Hindi Devotional (Bala Ji Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Singer: Robin Sangal
Composer: Robin Sangal
Lyricist: Robin Sangal
Music: Tarang Nagi
Video: Sarvan Kumar
Category: Hindi Devotional (Bala Ji Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
