मेरे बाबोसा सरकार मने अच्छा लागे
मेरे बाबोसा सरकार मने अच्छा लागे भजन
(मुखड़ा)
मेरे बाबोसा सरकार,
तू ही भगतो का प्यार,
कभी छूटे न ये द्वार,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
घेवर छगनी के लाल,
तेरी महिमा विशाल,
जग में तू बेमिसाल,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
जिस घर में जले तेरी ज्योत बाबोसा,
रहती सदा ही वहाँ मौज बाबोसा,
होते दर्शन तेरे हर रोज बाबोसा,
तेरी छवि में दिव्य ओज बाबोसा।।
सर पे है तेरा हाथ,
हुई कृपा की बरसात,
तेरा मेरा रहे साथ,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
रीझे तुमपे स्वयं हनुमान बाबोसा,
लियो कलयुग में अवतार बाबोसा,
तेरा बालाजी के जैसा श्रृंगार बाबोसा,
लीले घोड़े पर है सवार बाबोसा।।
आता जो भी तेरे धाम,
जपते हुए नाम,
बनते उनके सारे काम,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
मंजू बाईसा का है ये अरमान बाबोसा,
बने घर-घर मंदिर आलीशान बाबोसा,
होवे मंदिर में भव्य प्रतिष्ठा बाबोसा,
जन-जन करे अनुष्ठान बाबोसा।।
मेरे बाबोसा सरकार,
आओ कभी मेरे द्वार,
दिलबर करे तेरा है इंतजार,
मने अच्छा लागे से।।
(पुनरावृत्ति)
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे बाबोसा सरकार,
तू ही भगतो का प्यार,
कभी छूटे न ये द्वार,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
घेवर छगनी के लाल,
तेरी महिमा विशाल,
जग में तू बेमिसाल,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
जिस घर में जले तेरी ज्योत बाबोसा,
रहती सदा ही वहाँ मौज बाबोसा,
होते दर्शन तेरे हर रोज बाबोसा,
तेरी छवि में दिव्य ओज बाबोसा।।
सर पे है तेरा हाथ,
हुई कृपा की बरसात,
तेरा मेरा रहे साथ,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
रीझे तुमपे स्वयं हनुमान बाबोसा,
लियो कलयुग में अवतार बाबोसा,
तेरा बालाजी के जैसा श्रृंगार बाबोसा,
लीले घोड़े पर है सवार बाबोसा।।
आता जो भी तेरे धाम,
जपते हुए नाम,
बनते उनके सारे काम,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
(अंतरा)
मंजू बाईसा का है ये अरमान बाबोसा,
बने घर-घर मंदिर आलीशान बाबोसा,
होवे मंदिर में भव्य प्रतिष्ठा बाबोसा,
जन-जन करे अनुष्ठान बाबोसा।।
मेरे बाबोसा सरकार,
आओ कभी मेरे द्वार,
दिलबर करे तेरा है इंतजार,
मने अच्छा लागे से।।
(पुनरावृत्ति)
मेरे मन में बाबोसा,
मेरे तन में बाबोसा,
मैं तो जपु तेरा नाम,
मने अच्छा लागे से।।
मेरे बाबोसा सरकार तू ही भक्तो का प्यार | Mere Babosa Sarkar | Babosa New Song | Kavita Rajvansh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबोसा सरकार का नाम लेते ही मन में प्रेम और भक्ति का सागर उमड़ पड़ता है। वे भक्तों के प्यार, उनके हर सुख-दुख के साथी हैं। उनका द्वार ऐसा है, जहाँ से कोई खाली नहीं लौटता। जैसे सूरज हर घर को रोशनी देता है, वैसे ही बाबोसा की ज्योत जहाँ जलती है, वहाँ सदा आनंद छाया रहता है। उनकी छवि में वह दिव्य तेज है, जो मन को मोह लेता है।
हनुमान जी स्वयं उन पर रीझे, और कलयुग में बाबोसा ने अवतार लिया। बालाजी-से सजे, लीले घोड़े पर सवार, वे अपने धाम में भक्तों की हर पुकार सुनते हैं। जो उनके नाम का जाप करता है, उसके सारे काम बन जाते हैं। मंजू बाईसा का सपना है कि हर घर में बाबोसा का मंदिर बने, जहाँ जन-जन उनकी भक्ति में डूबे।
‘दिलबर’ की प्रतीक्षा और हर भक्त की पुकार एक ही है—बाबोसा, हमारे द्वार आओ। उनके नाम का जाप मन और तन को पवित्र करता है। उनकी कृपा की बरसात में भीगकर जीवन धन्य हो जाता है। बस, सच्चे मन से कहो—बाबोसा, मने अच्छा लागे से।
हनुमान जी स्वयं उन पर रीझे, और कलयुग में बाबोसा ने अवतार लिया। बालाजी-से सजे, लीले घोड़े पर सवार, वे अपने धाम में भक्तों की हर पुकार सुनते हैं। जो उनके नाम का जाप करता है, उसके सारे काम बन जाते हैं। मंजू बाईसा का सपना है कि हर घर में बाबोसा का मंदिर बने, जहाँ जन-जन उनकी भक्ति में डूबे।
‘दिलबर’ की प्रतीक्षा और हर भक्त की पुकार एक ही है—बाबोसा, हमारे द्वार आओ। उनके नाम का जाप मन और तन को पवित्र करता है। उनकी कृपा की बरसात में भीगकर जीवन धन्य हो जाता है। बस, सच्चे मन से कहो—बाबोसा, मने अच्छा लागे से।
Title : Mere Babosa Sarkar
Singer : Kavita Rajvansh
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
Singer : Kavita Rajvansh
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya Dilbar-99070 23365
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
