ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो
ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो
ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
रिंगस से खाटू तक जाना,
बाबा का निशान ले जाना,
बाबा की जयकार लगाना,
जय श्री श्याम बोलते जाना,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
प्रीत लगाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
भावों के पुष्पों से भक्तों,
बाबा को तुम खूब सजाना,
रंग बिरंगे फूलों से फिर,
बाबा का दरबार लगाना,
इत्तर से बाबा को तुम,
इत्तर से बाबा को तुम,
महकाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
मलमल श्यामकुंड में नहाना,
इससे काया कष्ट मिटाना,
ग्यारस की तुम रात जगाना,
बारस को फिर भोग लगाना,
प्रीति से तुम बाबा को,
प्रीति से तुम बाबा को,
भजन सुनाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
रिंगस से खाटू तक जाना,
बाबा का निशान ले जाना,
बाबा की जयकार लगाना,
जय श्री श्याम बोलते जाना,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
प्रीत लगाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
भावों के पुष्पों से भक्तों,
बाबा को तुम खूब सजाना,
रंग बिरंगे फूलों से फिर,
बाबा का दरबार लगाना,
इत्तर से बाबा को तुम,
इत्तर से बाबा को तुम,
महकाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
मलमल श्यामकुंड में नहाना,
इससे काया कष्ट मिटाना,
ग्यारस की तुम रात जगाना,
बारस को फिर भोग लगाना,
प्रीति से तुम बाबा को,
प्रीति से तुम बाबा को,
भजन सुनाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो।।
Nirjala Ekadashi Special | खाटू जाकर देख लो ग्यारस में |Baba Khatu Shyam Bhajan| Preeti M. Malu
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

