राम गुण ऐसे गाणा रे लादुनाथ जी महाराज की वाणी
राम गुण ऐसे गाणा रे लादुनाथ जी महाराज की वाणी
नाथ उन्हीं को जानिये,
नाथें पांचों भूत,
श्री लादूनाथ मन नाथ के,
जोगी बने अवधूत।
गांव मंसूरी धाम,
धर्म का धोरा लाग्या,
प्रगटे लादूनाथ,
भूत जमदूत दूरा भाग्या।।
राम गुण ऐसे गाना रे,
हरि गुण ऐसे गाना रे,
कंठ, होठ तो जिभ्या बिना,
निर्भय नाम उठाना रे।।
लगनी डोर नाम का मणिया,
सत में पौणा रे,
कर बिना माला घट में फेरूं,
निर्भय रहणा रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
आसन काईं का लगाके धून में,
ध्यान जमाना रे,
नाभि सूं शब्द उठाके सुन्न में,
शब्द चढ़ाना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
अला, पिंगला, साज सुखमणा,
तार मिलाना रे,
रंग महल के बैठ झरोखे,
ढोल घुराना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
जाग्या लादूनाथ सूता,
हंस जगाना रे,
किरपानाथ सतगुरुजी रे शरणे,
ठाया करियो ठिकाना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
राम गुण ऐसे गाना रे,
हरि गुण ऐसे गाना रे,
कंठ, होठ तो जिभ्या बिना,
निर्भय नाम उठाना रे।।
नाथें पांचों भूत,
श्री लादूनाथ मन नाथ के,
जोगी बने अवधूत।
गांव मंसूरी धाम,
धर्म का धोरा लाग्या,
प्रगटे लादूनाथ,
भूत जमदूत दूरा भाग्या।।
राम गुण ऐसे गाना रे,
हरि गुण ऐसे गाना रे,
कंठ, होठ तो जिभ्या बिना,
निर्भय नाम उठाना रे।।
लगनी डोर नाम का मणिया,
सत में पौणा रे,
कर बिना माला घट में फेरूं,
निर्भय रहणा रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
आसन काईं का लगाके धून में,
ध्यान जमाना रे,
नाभि सूं शब्द उठाके सुन्न में,
शब्द चढ़ाना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
अला, पिंगला, साज सुखमणा,
तार मिलाना रे,
रंग महल के बैठ झरोखे,
ढोल घुराना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
जाग्या लादूनाथ सूता,
हंस जगाना रे,
किरपानाथ सतगुरुजी रे शरणे,
ठाया करियो ठिकाना रे,
राम गुण ऐसे गाना रे।।
राम गुण ऐसे गाना रे,
हरि गुण ऐसे गाना रे,
कंठ, होठ तो जिभ्या बिना,
निर्भय नाम उठाना रे।।
नाम गुण ऐसे गाणा रे।। लादुनाथ जी महाराज की वाणी ।। गायक श्री साहबराम जी मस्तावाली हैड satsang bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
