मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन
मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन
आ गए गौरा के प्यारे,
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
बुद्धि के दाता, वो भाग्य विधाता,
उनको जो ध्याता, सुख पाता,
सुख देते हैं वो, दुख हर लेते,
विद्या-बुद्धि से झोली भर देते,
जिनने ध्याया उन्हें,
सुख की बरसात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
मंगलकारी हैं, बड़े हितकारी,
महिमा प्रभु की निराली,
सूँड़ लंबी है और काया भारी,
नैन रतनारे, छवि उनकी प्यारी,
काली-काली ये रातें,
अब प्रभात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
दीन दयाला, वो एकदन्त वाला,
लंबोदर गजमुख वाला,
माथे चंदन, मुकुट सिर प्यारा,
‘राजेन्द्र’ मूसा भी उनका न्यारा,
उनके दर्शन से क्या,
करामात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
आ गए गौरा के प्यारे,
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
बुद्धि के दाता, वो भाग्य विधाता,
उनको जो ध्याता, सुख पाता,
सुख देते हैं वो, दुख हर लेते,
विद्या-बुद्धि से झोली भर देते,
जिनने ध्याया उन्हें,
सुख की बरसात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
मंगलकारी हैं, बड़े हितकारी,
महिमा प्रभु की निराली,
सूँड़ लंबी है और काया भारी,
नैन रतनारे, छवि उनकी प्यारी,
काली-काली ये रातें,
अब प्रभात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
दीन दयाला, वो एकदन्त वाला,
लंबोदर गजमुख वाला,
माथे चंदन, मुकुट सिर प्यारा,
‘राजेन्द्र’ मूसा भी उनका न्यारा,
उनके दर्शन से क्या,
करामात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
आ गए गौरा के प्यारे,
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।
मूसा वाले से यूँ ही,मुलाकात हो गई by rajendra prasadsoni,ganesh mahima,ganesh ji ka song,ganesh geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
