Bhajan - हर दिन लड़रियो केस सांवरिया अब तो म्हाने जितादे रे Singer - Shambhu Dhangar Sound - Sarda Sound Fathnagar
सांवरे के सामने भक्त अपनी व्यथा लिए खड़ा है, मानो हर दिन जीवन की जंग में उलझा हो। वह पुकारता है कि अब तो बाबा, मुझे जीत का स्वाद चखा दे, दुनिया की हँसी से बचा ले। यह मन की वह तड़प है, जो कठिनाइयों से थककर प्रभु की शरण में आश्रय माँगती है, जैसे कोई तूफान में डूबता हुआ नाविक किनारे की आस रखे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।