छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी,
बन के चलना साथ मेरे तू परछाई मेरी,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
मेरे भरोसे की बाबा हार ना होने देना,
कम मेरे परिवार से अपना प्यार ना होने देना,
लखदातार कभी मुझको लाचार ना होने देना,
यूं ही बचा लेना जैसे अब तक लाज बचाई,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
मुझे जिताना है तूने ही सुन हारे के सहारे,
रूठ गए हैं अब मुझसे अपने बेगाने सारे,
इत्र चढ़ा कर मित्र बनाया है तुझको प्यारे,
मुझे पता है चाहि तूने मेरी सदा भलाई,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी,
बन के चलना साथ मेरे तू परछाई मेरी,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
मेरे भरोसे की बाबा हार ना होने देना,
कम मेरे परिवार से अपना प्यार ना होने देना,
लखदातार कभी मुझको लाचार ना होने देना,
यूं ही बचा लेना जैसे अब तक लाज बचाई,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
मुझे जिताना है तूने ही सुन हारे के सहारे,
रूठ गए हैं अब मुझसे अपने बेगाने सारे,
इत्र चढ़ा कर मित्र बनाया है तुझको प्यारे,
मुझे पता है चाहि तूने मेरी सदा भलाई,
तू मेरी जागीर है बाबा तू ही कमाई मेरी,
छोड़ ना देना सांवरे कभी कलाई मेरी।
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे।
हम सांवरे से प्रार्थना करते हैं कि वे कभी हमारा साथ ना छोड़े। हमारे जीवन की असली पूंजी और ताकत सिर्फ वही हैं। हम चाहते हैं कि वे हमारे हर सुख दुख में हमारी परछाई बनकर चलें। हमारी हार को जीत में बदलने वाला और हर मुसीबत में हमारी लाज बचाने वाला सांवरा ही है। हम पूरे विश्वास से उसके भरोसे हैं और उससे कभी दूर ना होने की विनती करते हैं। जय श्री श्याम।
Chhod Na Dena Sanware Kabhi Kalaai Meri -Chod Na Dena Sanwre | New Shyam Bhajan with Story | Tezi Brothers Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति एक भक्त की गहरी विनती और अटूट विश्वास का भाव है। यह पुकार ऐसी है, जैसे कोई अपने सबसे करीबी से कह रहा हो, “तुम मेरे सब कुछ हो, मेरा हाथ कभी मत छोड़ना।” भक्त श्रीकृष्णजी को अपनी जागीर और कमाई मानता है, जैसे कोई अपनी सबसे अनमोल निधि को संभालकर रखता है। सांवरे को परछाई की तरह साथ चलने की प्रार्थना उस गहरे रिश्ते को दर्शाती है, जो भक्त और भगवान के बीच है।
भक्त का मन यह विश्वास रखता है कि सांवरे उसकी लाज को हमेशा बचाएंगे, जैसे कोई पिता अपने बच्चे को हर मुश्किल से उबारता है। वह प्रार्थना करता है कि उसका भरोसा कभी न टूटे, परिवार से प्यार बना रहे, और लखदातार उसे कभी लाचार न होने दे। यह भाव है, जैसे कोई अपने परिवार के मुखिया से कहे, “तुम हो तो सब ठीक है।”
भक्त का मन यह विश्वास रखता है कि सांवरे उसकी लाज को हमेशा बचाएंगे, जैसे कोई पिता अपने बच्चे को हर मुश्किल से उबारता है। वह प्रार्थना करता है कि उसका भरोसा कभी न टूटे, परिवार से प्यार बना रहे, और लखदातार उसे कभी लाचार न होने दे। यह भाव है, जैसे कोई अपने परिवार के मुखिया से कहे, “तुम हो तो सब ठीक है।”
Song: Chod Na Dena Sanwre
Singer: Tezi Brothers
Lyricist & Composition: Ravi Chopra
Music: Ashish Kalyan
Director: Anmol Sharma
Video: AS Pahadi
Singer: Tezi Brothers
Lyricist & Composition: Ravi Chopra
Music: Ashish Kalyan
Director: Anmol Sharma
Video: AS Pahadi
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
