लाज बचाने हाथ थामने आजा सांवरे

लाज बचाने हाथ थामने आजा सांवरे

फरियादें अपनी लाया हूं मैं,
इस दुनिया का सताया हूं मैं,
लाज बचाने हाथ थामने,
आजा सांवरे आजा सांवरे।

मैंने सुना है के तू हारे का सहारा है,
डूबे हुए लाखों को तूने ही उबारा है,
तूने ही उबारा है हारे का सहारा है,
हार के सबसे आया हूं मैं,
इस दुनिया का सताया हूं मैं,
हाथ थाम ले लांच बचा ले,
आजा सांवरे आजा सांवरे।

तू ना सुनेगा तो फिर,
किसको गम सुनायेंगे,
किसको हम पुकारेंगे,
किसके द्वार जायेंगे,
किसको गम सुनायेंगे,
किसके द्वार जायेंगे,
तकदीर का ठुकराया हूं मैं,
इस दुनिया का सताया हूं मैं,
हाथ थाम ले लाज बचा ले,
आजा सांवरे आजा सांवरे।

मेरे सारे दुश्मनों का तू ही इन्साफ कर,
मेरी सारी भूलों को मेरे बाबा माफ कर,
सारी भूल माफ कर मेरा इन्साफ कर,
फरियादें अपनी लाया हूं मैं,
इस दुनिया का सताया हूं मैं,
लाज बचाने हाथ थामने,
आजा सांवरे आजा सांवरे।

हम अपनी टूटी हुई उम्मीदों और दुख भरे दिल के साथ सांवरे के द्वार पर आए हैं। दुनिया ने हमें बहुत सताया है और अब हमें बस उनके सहारे की आस है। हम जानते हैं कि सांवरे ने हमेशा हारने वालों का साथ दिया है। इसलिए हम भी भरोसे के साथ उन्हें पुकार रहे हैं। हमारी फरियाद है कि वे हमारी लाज बचा लें और हमारे जीवन का अंधेरा मिटा दें। हाथ जोड़कर हम विनती करते हैं आओ सांवरे हमें थाम लो हमें अपना बना लो। जय श्री श्याम।


Laaj Bachaane Haath Thamne Aaja Sanware -Aaaja Sanwre | आजा सांवरे | Khatu Shyam New Bhajan | Sunil Sarvottam | Shyam Bhakti Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Song: Aaja Sanwre
Singer: Sunil Sarvottam
Lyricist: Sunil Kumar
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix & Master: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
Video: Vinod Kumar 

सुंदर भजन में एक हारे हुए, दुनिया से ठोकर खाए भक्त की करुण पुकार है, जो श्रीकृष्णजी को सांवरे के रूप में बुलाता है। यह भाव ऐसा है, जैसे कोई टूटी उम्मीदों के साथ अपने सबसे बड़े सहारे के सामने गिड़गिड़ा रहा हो। भक्त अपनी फरियाद लेकर श्रीकृष्णजी के द्वार पर आया है, यह मानते हुए कि दुनिया ने उसे सताया, लेकिन सांवरे का दरवाजा उसकी आखिरी उम्मीद है।

यह विश्वास गहरा है कि श्रीकृष्णजी हारे का सहारा हैं, जैसे कोई डूबते को किनारा देता है। भक्त को यकीन है कि सांवरे ने लाखों को उबारा है, और अब वह भी उसी कृपा की आस लिए उनके पास आया है। यह पुकार ऐसी है, जैसे कोई अपने पिता से कहे, “अब तुम्हीं मेरी लाज रखो।” वह जानता है कि अगर सांवरे ने न सुना, तो और कोई उसका दुख नहीं समझेगा।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post