मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे
बातों बातों में जब प्यार वाली बात आवे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे,
जब प्रेमियों की टोली मेरे साथ गावे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
मेरे शब्द भी तू मेरे भाव भी तू,
मेरा दरिया तू मेरी नाव भी तू,
मेरे गोलू के कलम जब हाथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
झूठे जग के नाते ये तमाम लगे,
मुझे प्यार का मतलब श्याम लगे,
ढाई अक्षर इन दोनों के ही साथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे,
जब प्रेमियों की टोली मेरे साथ गावे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
मेरे शब्द भी तू मेरे भाव भी तू,
मेरा दरिया तू मेरी नाव भी तू,
मेरे गोलू के कलम जब हाथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
झूठे जग के नाते ये तमाम लगे,
मुझे प्यार का मतलब श्याम लगे,
ढाई अक्षर इन दोनों के ही साथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे।
हे मेरे बाबा श्याम जब भी जीवन में प्रेम की कोई मधुर बात उठती है आपकी मुस्कान हृदय में खिल उठती है। जब प्रेमियों की टोली संग कोई भजन गाया जाता है हर स्वर में मुझे आपकी मधुर छवि दिखाई देती है। मेरे हर शब्द में आप बसे हैं मेरे हर भाव में आपकी छाया है और मेरी नाव भी आप ही हैं और किनारा भी आप ही हैं। दुनिया के झूठे रिश्ते अब अर्थहीन लगते हैं क्योंकि सच्चा प्रेम तो केवल आपके चरणों में ही पाया है। इन ढाई अक्षरों प्रेम और श्याम में ही सिमटा है मेरा संपूर्ण संसार जहां बस आपकी मुस्कान का उजास है। जय श्री श्याम।
Muskaan Teri Baba Mujhe Yaad Aawe-Muskaan Teri Baba | The Divine Smile of Shyam | New Bhajan 2025 | Pramod Tripathi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title: Muskaan Teri Baba
Singer: Pramod Tripathi
Lyrics: Nitesh Sharma Golu
Music Arrangement & Mix- Master: Praveen Choudhary
Special Thanks : Ravish Pandit
Label: Play N Vibe Music , Australia
Singer: Pramod Tripathi
Lyrics: Nitesh Sharma Golu
Music Arrangement & Mix- Master: Praveen Choudhary
Special Thanks : Ravish Pandit
Label: Play N Vibe Music , Australia
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी की मुस्कान के प्रति भक्त का गहरा प्रेम और उनके साथ एक आत्मीय रिश्ते का भाव झलकता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने सबसे प्यारे की मुस्कान को याद करके मन ही मन मुस्कुरा उठे। जब प्रेम और भक्ति की बातें होती हैं या भक्तों की टोली एक सुर में गाती है, तब श्रीकृष्णजी की वह मधुर मुस्कान मन में उभर आती है, जैसे कोई पुरानी प्यारी याद दिल को छू ले।
इस दुनिया के रिश्ते भक्त को झूठे लगते हैं, लेकिन श्रीकृष्णजी का नाम और प्रेम ही उसे सच्चा लगता है। यह “ढाई अक्षर” वाला प्रेम उस सादगी और गहराई को दर्शाता है, जो श्रीकृष्णजी के प्रति भक्ति में है। जैसे कोई अपने सच्चे प्यार को हर चीज से ऊपर मानता है, वैसे ही भक्त के लिए श्रीकृष्णजी की मुस्कान ही सब कुछ है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
