मेरे देवता मुझको देना सहारा भजन
मेरे देवता मुझको देना सहारा भजन
मेरे देवता मुझको, देना सहारा,बिना तेरे मन में, समाये ना कोई,
लगन का ये दीपक, बुझाए ना कोई,
तूही मेरी कश्ती, तू ही किनारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे देवता मुझको, देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।
तेरे रास्ते से, हटाती है दुनिया,
इशारे से मुझको, बुलाती है दुनिया,
मुझे बचा सकता, तुम्हारा इशारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे देवता मुझको, देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।
तुम्हारा ही गुणगान, गाता रहूँ मैं,
हृदय से तुम्ही को, ध्याता रहूँ मैं,
तुम्हारे सिवा अब, लगे कुछ ना प्यारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा,
मेरे देवता मुझको, देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।
तुम्हे क्या बताऊँ की, तुम मेरे क्या हो,
मेरी जिंदगी का, तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही ने बनाया, जीवन हमारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा
मेरे देवता मुझको, देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना, दामन तुम्हारा।
Mere Devata Mujhako, Dena Sahaara,
Kaheen Chhoot Jae Na, Daaman Tumhaara.
देवता, तुम ही मेरे एकमात्र सहारा हो, तुम्हारा दामन वह आश्रय है, जिसे छोड़कर मन कहीं ठहरता नहीं। दुनिया अपनी माया से भटकाती है, पर तुम्हारा एक इशारा ही मुझे सही राह दिखाता है। जैसे कोई नन्हा बालक माँ की उँगली थामकर निश्चिंत चलता है, वही भरोसा तुम पर है।
संत का हृदय कहता है—तेरा गुणगान ही मेरे जीवन का मोल है, तुझ में ध्यान लगाए रखना। चिंतक का मन विचारता है—जब तुम ही कश्ती और किनारा हो, तो दुनिया का कोई आकर्षण मुझे डिगा सकता है क्या? धर्मगुरु की सीख है—देवता के प्रति लगन का दीपक सदा जलाए रखो, क्योंकि उनकी कृपा ही जीवन का आधार है।
हे प्रभु, तुम मेरी जिंदगी का आसरा हो। तुम्हारे सिवा कुछ भी प्यारा नहीं। बस, यह प्रार्थना है—मुझे अपने चरणों से बाँधे रखो, तुम्हारा दामन कभी न छूटे, और मेरा मन सदा तुममें रमा रहे।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |