मेरे घर के देवता मेरे भगवान हैं
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं,
मेरे भगवान हैं,
वही मेरी जिंदगी है, वही मेरे प्राण हैं,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मैं रोज सुबह उठकर,
उन्हीं का नाम सुमिरता हूँ,
पितरों के चरणों मैं,
सदा प्रणाम करता हूँ,
पितरों की पूजा मैं धरूँ नित ध्यान है,
धरूँ नित ध्यान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
उनको ही नमन करके,
सदा मैं घर से निकलता हूँ,
हर काम सफल होते,
तभी विश्वास मैं करता हूँ,
मेरे मन में उनका बड़ा सम्मान है,
बड़ा सम्मान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मैं जो कुछ भी हूँ आज,
ये पितरों की ही कृपा है,
कहता है रवि मुझको,
उन्होंने सदा संभाला है,
मेरे मुख में रहता है उनका गुणगान है,
उनका गुणगान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण हैं,
मेरे घर के देवता मेरे भगवान हैं,
मेरे भगवान है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मेरे भगवान हैं,
वही मेरी जिंदगी है, वही मेरे प्राण हैं,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मैं रोज सुबह उठकर,
उन्हीं का नाम सुमिरता हूँ,
पितरों के चरणों मैं,
सदा प्रणाम करता हूँ,
पितरों की पूजा मैं धरूँ नित ध्यान है,
धरूँ नित ध्यान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
उनको ही नमन करके,
सदा मैं घर से निकलता हूँ,
हर काम सफल होते,
तभी विश्वास मैं करता हूँ,
मेरे मन में उनका बड़ा सम्मान है,
बड़ा सम्मान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मैं जो कुछ भी हूँ आज,
ये पितरों की ही कृपा है,
कहता है रवि मुझको,
उन्होंने सदा संभाला है,
मेरे मुख में रहता है उनका गुणगान है,
उनका गुणगान है,
वही मेरी जिंदगी है वही मेरे प्राण हैं,
मेरे घर के देवता मेरे भगवान हैं,
मेरे भगवान है,
मेरे घर के देवता, मेरे भगवान हैं।
मेरे घर के देवता रचयिता :-रवि केजरीवाल || स्वर : प्रवेश शर्मा l Pitar Vandana 2021 Sci Bhajan
Mere Ghar Ke Devata, Mere Bhagavaan Hain,
Mere Bhagavaan Hain,
Vahi Meri Jindagi Hai, Vahi Mere Praan Hain,
Mere Ghar Ke Devata, Mere Bhagavaan Hain.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंMere Bhagavaan Hain,
Vahi Meri Jindagi Hai, Vahi Mere Praan Hain,
Mere Ghar Ke Devata, Mere Bhagavaan Hain.
ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
