ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं भजन

ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं Jara Thaharo Gurudeva Bhajan


Latest Bhajan Lyrics

ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं,
अभी दिल भरा ही नहीं।

बेमतलब की है सब दुनिया, हमे भरमायेगी,
तेरी रहमत हमको गुरुवर, खुद ही तिरायेगी,
यूँ हमसे दूर ना जाओ,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।

एक झलक तेरी मेरे गुरुवर, बिगड़ी बनायेगी,
तेरी किरपा सब प्यासों की, प्यास बुझायेगी,
ज़रा हम पर नजर डालो,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।

तुम जाओगे तो ये ऑंखें, नीर बहायेगी,
मेरे जीवन में गुरुवर, उदासी छायेगी,
रहम की अब नज़र डालो,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।

तेरी किरपा ही हमको तो, तुमसे मिलायेगी,
तेरी सेवा मेरा जीवन, सफल बनायेगी,
ज़रा अमृत तो बरसाओ,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।

तेरी करुणा ही भक्ति की, लगन लगायेगी,
तेरी दृष्टि मन मंदिर में, ज्योत जलायेगी,
तेरी मुस्कान से गुरुवर,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।

पीड़ा विरह की हमको प्रभु, खूब सतायेगी,
बिना तेरे ह्रदय की कलियाँ, ये मुरझायेगी,
विनय स्वीकार तुम कर लो,
अभी दिल भरा ही नहीं,
ज़रा ठहरो गुरुदेवा अभी दिल भरा ही नहीं
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं।
ज़रा ठहरो गुरुदेवा, अभी दिल भरा ही नहीं,
करें दर्शन तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं.
 

JARA THEHRO GURU DEVA FULL BHAJAN

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post