
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
जनम सफल हो जायेगा माँ आज हमारा new devi geet 2018 singer Chandni sargam
माँ के दर्शन की एक झलक ही जीवन को धन्य कर देती है। उनके नाम का पुकार मन में ऐसी लौ जलाती है, जो सारे दुखों को भस्म कर देती है। माँ का रूप मंगलमयी है, उनकी महिमा अनुपम। जैसे सूरज की किरणें अंधेरे को चीर देती हैं, वैसे ही माँ की कृपा हर भक्त के जीवन को उजाला देती है। सारा संसार उनके चरणों में झुकता है, और जयकारों की गूँज से आकाश गूँज उठता है।
भक्त माँ को अपनी माता मानता है, और स्वयं को उनका नन्हा बालक। वह सिंहवाहिनी माँ को पुकारता है, जैसे कोई बच्चा माँ की गोद में स्नेह माँगता है। दर्शन की प्यास लिए वह माँ के द्वार खड़ा है, और उसका हृदय केवल एक दृष्टि की चाह रखता है।
माँ से न धन की, न माया की इच्छा है। भक्त तो बस उनके आशीर्वाद का साया माँगता है। माँ ही नदी है, माँ ही कश्ती, और माँ ही किनारा। जैसे कोई यात्री तट पर पहुँचकर सुकून पाता है, वैसे ही माँ की शरण में भक्त का जीवन सार्थक हो जाता है। उनकी एक कृपादृष्टि से हर जन्म सफल हो उठता है।
यदि आप हिन्दी, भोजपुरी, अंगिका, मैथिलि गाने पसंद करते है तो कृपया इस चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे और साथ ही बेल आइकॉन को भी दबाए ।
album : janam safal ho jayega
singer : chandni sargam
writer : shiv narayan varma