मुझे सांवरा नजर आये लिरिक्स

मुझे सांवरा नजर आये लिरिक्स Krishna Bhajan Mujhe Sanwara Najar Aaye


Latest Bhajan Lyrics

चाहे खुशी हो गम हो,
आँखें ये जब भी नम हो,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
मन भी हो जब ये घायल,
सर पर हो काले बादल,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो।

परेशान मन ये जब भी,
हैरान होके डोले,
खामोश लब ये आंखें,
सारा भेद खोले,
मजधार में हो नैया,
कोई ना हो खिवैया,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो।

मेरा श्याम पे भरोसा,
मजबूत हो गया है,
तन मन ये सारा जीवन,
इनका ही हो गया है,
हो खिलाफ जब फिजाएं,
अंजान जब हो राहे,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो।

मेरे श्याम ने सवारी,
तकदीर ये हमारी,
मोहित पे अब चढ़ी है,
इनकी खुमारी,
माया में जब मैं भटकू,
रिश्तो में जब भी अटकू,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो।

चाहे ख़ुशी हो गम हो,
आँखें ये जब भी नम हो,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा सांवरा नजर आए,
मन भी हो जब ये घायल,
सर पर हो काले बादल,
मुझे सांवरा नजर आए,
मेरा साँवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें