चाहे खुशी हो गम हो, आँखें ये जब भी नम हो, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए, मन भी हो जब ये घायल, सर पर हो काले बादल, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए, चाहे खुशी हो गम हो।
परेशान मन ये जब भी, हैरान होके डोले, खामोश लब ये आंखें,
सारा भेद खोले, मजधार में हो नैया, कोई ना हो खिवैया, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए, चाहे खुशी हो गम हो।
मेरा श्याम पे भरोसा, मजबूत हो गया है, तन मन ये सारा जीवन, इनका ही हो गया है, हो खिलाफ जब फिजाएं, अंजान जब हो राहे, मुझे सांवरा नजर आए,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मेरा सांवरा नजर आए, चाहे खुशी हो गम हो।
मेरे श्याम ने सवारी, तकदीर ये हमारी, मोहित पे अब चढ़ी है, इनकी खुमारी, माया में जब मैं भटकू, रिश्तो में जब भी अटकू, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए, चाहे खुशी हो गम हो।
चाहे ख़ुशी हो गम हो,
आँखें ये जब भी नम हो, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए, मन भी हो जब ये घायल, सर पर हो काले बादल, मुझे सांवरा नजर आए, मेरा साँवरा नजर आए, चाहे खुशी हो गम हो।
मुझे साँवरा नज़र आये | Beautiful श्याम भजन | by Kumar Deepak | Mujhe Sanwra Nazar Aaye | Full HD
सांवरा का नाम मन का वह दीपक है, जो सुख-दुख, हर हाल में रोशनी देता है। जब आँखें नम हों, मन घायल हो, या काले बादल छाएँ, तब भी श्याम की छवि हृदय को सहारा देती है, जैसे माँ की गोद में बच्चा सुकून पाए। परेशानी में, जब मन डोले, होंठ खामोश हों, और नैया मझधार में फंसे, सांवरा ही खिवैया बनकर पार लगाता है।
उसके प्रति भरोसा अटल है, जैसे पर्वत हिलता नहीं। तन-मन, जीवन—सब उसका हो चुका है। जब राहें अनजान हों, माया भटकाए, या रिश्तों में उलझन आए, सांवरा की खुमारी तकदीर संवार देती है। मोहित का मन हो या कोई और, श्याम हर पल साथ है, हर दुख में ढाल है। बस, सच्चे मन से पुकारो, सांवरा सदा नजर आएगा।