तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम Tere Bin Koi Na Hamara
तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है आज आओ मोहन,मुझपे उपकार करो, कष्ट हर लो मेरे सारे,मेरा उद्धार करो कन्हैया सुनो आज अर्जी मेरी, मैं करता हूँ अरदास दिल से तेरी, कोई ना अपना आज है किसी से नहीं आस है, इक तेरा ही है आसरा, तेरा ही विस्वास है, दिल ने तुमको ही अब पुकारा है, श्याम तेरा ही अब सहारा है..... तेरे दर पे हम आये, मन में यह आशा लाये, आज तक तेरी कृपा से ही काम सब होते आये, खड़े श्याम तेरी शरण आज हम लूटा दे तू खुशिया मिटा दे हर गम, ये जिंदगी की डोर श्याम तेरे ही हाँथ है, मिलेगी सारी खुशियाँ,मिले जो तेरा साथ है, दास अंकुश को तू ही प्यारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है..... तेरे बिन कोई ना हमारा है श्याम तेरा ही अब सहारा है
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|