सोने के रथ पे सवार भवानी आई हैं
सोने के रथ पे सवार, भवानी आई हैं भक्तो, करो दीदार, भवानी आई हैं... सिर पे मईया के मुकुट विराजे, गले में रत्नों के हार, भवानी आई हैं... सोने के रथ पे सवार, भवानी आई हैं... आगे-आगे बजरंगी, पीछे भैरव बाला, हो रही जय-जयकार, भवानी आई हैं... सोने के रथ पे सवार, भवानी आई हैं... पर्दे की झोली, मुरादों से भोली, खुशियाँ वो देगी अपार, भवानी आई हैं... सोने के रथ पे सवार, भवानी आई हैं... चंचल ने चरणों में शीश झुकाया, बिनती करो स्वीकार, भवानी आई हैं... सोने के रथ पे सवार, भवानी आई हैं...
VIDEO
Sone Ke Rath Pe Sawar Bhawani Aayi Hai [Full Song] Sone Ke Rath Pe Bhawani Aayi ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan: Sone Ke Rath Pe Savaar Bhawani Aai HaiSinger: Narendra Chanchal Music Director: Surinder Kohli Lyricist: Namrata Narendra Chanchal
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।