तेरे बिन कोई ना हमारा है भजन

तेरे बिन कोई ना हमारा है भजन

श्याम तेरा ही अब सहारा है
तेरे बिन कोई ना हमारा है
श्याम तेरा ही अब सहारा है
आज आओ मोहन,मुझपे उपकार करो,
कष्ट हर लो मेरे सारे,मेरा उद्धार करो
कन्हैया सुनो आज अर्जी मेरी,
मैं करता हूँ अरदास दिल से तेरी,
कोई ना अपना आज है
किसी से नहीं आस है,
इक तेरा ही है आसरा,
तेरा ही विस्वास है,
दिल ने तुमको ही अब पुकारा है,
श्याम तेरा ही अब सहारा है,

तेरे दर पे हम आये,
मन में यह आशा लाये,
आज तक तेरी कृपा से ही
काम सब होते आये,
खड़े श्याम तेरी शरण आज हम
लूटा दे तू खुशिया
मिटा दे हर गम,
ये जिंदगी की डोर श्याम तेरे ही हाँथ है,
मिलेगी सारी खुशियाँ,मिले जो तेरा साथ है,
दास अंकुश को तू ही प्यारा है
श्याम तेरा ही अब सहारा है,
तेरे बिन कोई ना हमारा है
श्याम तेरा ही अब सहारा है
 

तेरे बिन कोई ना हमारा है

Shyaam Tera Hi Ab Sahaara Hai
Tere Bin Koi Na Hamaara Hai
Shyaam Tera Hi Ab Sahaara Hai
Aaj Aao Mohan,mujhape Upakaar Karo,
Kasht Har Lo Mere Saare,mera Uddhaar Karo
Kanhaiya Suno Aaj Arji Meri,
Main Karata Hun Aradaas Dil Se Teri,
Koi Na Apana Aaj Hai
Kisi Se Nahin Aas Hai,
Ik Tera Hi Hai Aasara,
Tera Hi Visvaas Hai,
Dil Ne Tumako Hi Ab Pukaara Hai,
Shyaam Tera Hi Ab Sahaara Hai,

श्याम के बिना मन जैसे अधूरा है, उनकी शरण ही एकमात्र ठिकाना है। दिल की पुकार में बस यही अरज है—हे कन्हैया, मेरे कष्ट हर लो, मेरा उद्धार करो। दुनिया में कोई अपना न दिखे, कोई आस न बंधे, फिर भी श्याम का विश्वास मन को थामे रखता है, जैसे कोई दीया तूफान में भी जलता रहे।

उनके दर पर आकर मन में उम्मीद जागती है। उनकी कृपा से अब तक हर काम बना, हर मुश्किल आसान हुई। श्याम की शरण में खड़े होकर बस यही माँग है—खुशियाँ बिखेर दो, गम मिटा दो। यह जिंदगी उनकी हथेली में है, उनका साथ हो तो हर सुख पास है। दास अंकुश का मन कहता है—श्याम, तुम ही प्यारे हो, तुम ही सहारा हो। यह भक्ति का रंग है, जो हर दुख में प्रेम और भरोसा जगाता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post