दुर्गा है मेरी माँ अंम्बे है मेरी माँ Durga Hai Meri Maa Ambe Hai Meri Maa Bhajan
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,जय बोलो जय माता दी, जय हो,
जो भी दर पे आए, जय हो,
वो खाली ना जाए, जय हो,
सबके काम है करती, जय हो,
सबके दुखड़े हरती, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली जय हो,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ।
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अम्बे (देती है वरदान जो सारे)
ज्योतावालिये (देती है वरदान जो सारे),
देती है वरदान जो सारे,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ।
लाटांवलिये, मेहरांवालिये।
सारे जग को खेल खिलाए,
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ों को जो खूब मिलाए,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये
दुर्गे मेरिए जानिये,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोंवालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
ज्योतांवालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
ऊँचे मंदिरां वालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
शेरोंवालिये
जो भी दर पे आए, जय हो,
वो खाली ना जाए, जय हो,
सबके काम है करती, जय हो,
सबके दुखड़े हरती, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली, जय हो,
मैया मेरी शेरोवाली, जय हो,
भर दे झोली खाली जय हो,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ।
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अम्बे (देती है वरदान जो सारे)
ज्योतावालिये (देती है वरदान जो सारे),
देती है वरदान जो सारे,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ।
लाटांवलिये, मेहरांवालिये।
सारे जग को खेल खिलाए,
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ों को जो खूब मिलाए,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये
दुर्गे मेरिए जानिये,
बिछड़ों को जो खूब मिलाये,
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोंवालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
ज्योतांवालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
ऊँचे मंदिरां वालिये (दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ)
शेरोंवालिये
दुर्गा है मेरी माँ अंम्बे है मेरी माँ लिरिक्स Durga Hai Meri Maa Ambe Hai Meri Maa Bhajan
जैकारा शेरोवाली का
बोल सांचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
ओ बोलो जय माता की, जय हो
ओ बोलो जय माता की, जय हो
जो भी दर पे आये, जय हो
वो खली न जाये, जय हो
सब के काम हैं करती, जय हो
सब के दुख ये हरति, जय हो
ओ मैया शेरांवाली, जय हो
भर दो झोली खली, जय हो
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ शेरोंवाली
पुरे करे अरमान जो सरे
पुरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अंम्बे ज्योतां वालिये
देती है वरदान जो सरे
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
लाटावालिये मेहरांवलिये
सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये,
भिछडों को जो खूब मिलाये
भिछडों को जो खूब मिलाये,
दुर्गे मेहरांवलिये
भिछडों को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
बोल सांचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
ओ बोलो जय माता की, जय हो
ओ बोलो जय माता की, जय हो
जो भी दर पे आये, जय हो
वो खली न जाये, जय हो
सब के काम हैं करती, जय हो
सब के दुख ये हरति, जय हो
ओ मैया शेरांवाली, जय हो
भर दो झोली खली, जय हो
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ शेरोंवाली
पुरे करे अरमान जो सरे
पुरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे,
अंम्बे ज्योतां वालिये
देती है वरदान जो सरे
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
लाटावालिये मेहरांवलिये
सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये,
भिछडों को जो खूब मिलाये
भिछडों को जो खूब मिलाये,
दुर्गे मेहरांवलिये
भिछडों को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अंम्बे है मेरी माँ,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मोती मूँगे उतार बनमाला पोई लिरिक्स Moti Munge Utaar Banmala Poi Lyrics
- छोडो चुनरया छोडो मनमोहन मनमों बिच्यारो लिरिक्स Chhodo Cunariya Lyrics
- हे री मैं प्रेम दिवानी मेरा दर्द ना जाने कोई लिरिक्स Heri Mhe To Prem Diwani Lyrics
- शरणागत की लाज लिरिक्स Sharanagat Ki Laaj Meera Bhajan Lyrics
- बादल देख डरी हो स्याम मैं बादल देख डरी लिरिक्स Baadal Dekh Dari Ho Shyam Me Badal Dekh Dari Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |