सुनी सुनी आँखे भर कर मैया तुझको पुकारे
सुनी सुनी आँखे भर कर मैया तुझको पुकारे
सुनी सुनी आँखे भर कर, मैया तुझको पुकारे ~
ममता का कोई मोल नहीं रे, जगत के पालनहारे ~।।
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~
सुन विनती मेरी, देती हूँ दुहाई ~
आखिर मैं तो माँ हूँ तेरी ~
ओ मेरे बंसीवाले ~।।
भरी माखन से भरी मटकियाँ, किसको जाके खिलाऊँ ~
आँचल से छलकती ममता, किस पर जाके लुटाऊँ ~
दिल के टुकड़े, सुन ले मेरे, पीड़ है मन में गहरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
सुना आँगन, सुनी गलियां, सुना तट नदिया का ~
सूख गया हर फूल और पत्ता, इस दिल की बगिया का ~
आस की डोरी टूट न जाए, कर ले अब देरी न देरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
कब से तेरी राह निहारूँ, पथरा गई हैं अखियाँ ~
कब आओगे पूछें सारे, ग्वालबाल और सखियाँ ~
दीप साज फिर मिल जाएँगे, मिल जाएगी माँ तेरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
ममता का कोई मोल नहीं रे, जगत के पालनहारे ~।।
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~
सुन विनती मेरी, देती हूँ दुहाई ~
आखिर मैं तो माँ हूँ तेरी ~
ओ मेरे बंसीवाले ~।।
भरी माखन से भरी मटकियाँ, किसको जाके खिलाऊँ ~
आँचल से छलकती ममता, किस पर जाके लुटाऊँ ~
दिल के टुकड़े, सुन ले मेरे, पीड़ है मन में गहरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
सुना आँगन, सुनी गलियां, सुना तट नदिया का ~
सूख गया हर फूल और पत्ता, इस दिल की बगिया का ~
आस की डोरी टूट न जाए, कर ले अब देरी न देरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
कब से तेरी राह निहारूँ, पथरा गई हैं अखियाँ ~
कब आओगे पूछें सारे, ग्वालबाल और सखियाँ ~
दीप साज फिर मिल जाएँगे, मिल जाएगी माँ तेरी ~
मेरे बंसीवाले कृष्ण कन्हाई, ढूंढे तुझे ममता मेरी ~।।
Yashoda Ki Pukar | यशोदा की पुकार | New Krishna Bhajan 2020
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
