जीवन भर गुणगान दीवाने गाऐंगे भजन

जीवन भर गुणगान दीवाने गाऐंगे भजन

जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे॥

ज्योत जगाते ये आ जाते ऐसा देव कहाँ देखा,
मस्ती मे झुमे है सारे लगे अखाड़ा भक्तों का,
भजनो की मस्ती में हम खो जायेंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे,

ग्यारस की इस ज्योत मे भक्तो श्याम का नूर टपकता है,
भस्मी लगते ही किस्मत का बिगड़ा लेख सँवरता है,
माथे पर बाबा धूलि चरण लगाऐंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे,

कोई गाये कोई बजाये कोई ठुमके लगाता है,
अपने अपने ढंग से सेवक श्याम धणीको रिझाता है,
श्रधा के फूलो की भेट चढ़ाएंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे,

हर्ष कहे ये लीला धारी हर कीर्तन में आते है,
भक्तो का ये भाव देखके मंद मंद मुसकाते है,
भावो की गंगा में डूबकी लगायेंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे, 
 


खाटू श्याम जी भजन जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे || खाटू श्याम भजन 2017 || Shivam Sharma
Jeevan Bhar Gunagaan Deevaane Gaainge,
Ham Har Gyaaras Ko Shyaam Kee Jyot Jagaainge.

Jivan Bhar Gungan Deewane Gayenge जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे || खाटू श्याम भजन 2017 || Shivam Sharma 857 views •30-May-2017 11 1 Share Save Singer Shivam Sharma Official 1.11K subscribers Song : Jeevan bhar gungaan diwane gayenge / जीवन भर गुणगान दीवाने गायेंगे Singer : Shivam Sharma 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post