तू तोरण द्वार पहुंच जा भजन

तू तोरण द्वार पहुंच जा भजन

तू तोरण द्वार पहुंच जा वहां खड़े है बाबा श्याम,
मंदिर तक ले जायेगे तेरा हाथ पकड़ के श्याम,
तूँ तोरण द्वार पहुँच जा, वहाँ खड़े है बाबा श्याम।

पलके बिछाये बैठे बाबा कब आएगा तू,
बाहे खोल मिले गे तुझसे जब पहुंचे गा तू,
तेरे हाथो में निशान बाबा तेरी पहचान,
लम्बी है कतारे लेकिन हम न हारे,
इतना सबर किया है थोड़ा और निभाए,
तूँ तोरण द्वार पहुँच जा, वहाँ खड़े है बाबा श्याम।
तेरा नंबर आएगा तुझे दर्शन देंगे श्याम,
तूँ तोरण द्वार पहुँच जा, वहाँ खड़े है बाबा श्याम।

चंदा का है बाबा लो चरणों में डेरा,
तुझसे सांझ हमारी तुझसे ही ये सवेरा,
हल मुश्किल हल कर देगा तेरे बने गे बिगड़े काम,
तू तोरण द्वार पहुंच जा वहां खड़े है बाबा श्याम
तूँ तोरण द्वार पहुँच जा, वहाँ खड़े है बाबा श्याम।
 


Tu Toran Dvaar Pahunch Ja Vahaan Khade Hai Baaba Shyaam,
Mandir Tak Le Jaayege Tera Haath Pakad Ke Shyaam,
Tun Toran Dvaar Pahunch Ja, Vahaan Khade Hai Baaba Shyaam.

 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post