मैं जब दुनिया ते जाऊँ,
और फिर दोबारा आऊं,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम,
यो हारे का सहारा सै,
यो तीन बाण धारी सै,
यो नीले का सवार सै,
यो करता बेडा पार सै,
मैं जब दुनिया ते जाऊँ,
और फिर दोबारा आऊं,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
बाबा तेरी बात निराली,
भरता सबकी झोली खाली,
बनके सवाली दर पे तेरे आवे,
तेरी नजर पड़ जावे बाबा,
मिट जाये कंगाली घर से,
बाबा देता सब ने सुख की छाया,
मैं नाचता कूदता आऊं,
ध्वजा का निशान चढ़ाऊँ,
मेले में धूम मचाऊ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
भक्तो से तू प्यार है करता,
जीवन तक भी वार देता,
कैसे भूलू तेरा उपकार ,
सुना है तू यारो का यार,
कहलाता तू लखदातार,
महिमा तेरी है अपरमपार,
मैं और बात कित जाऊं,
कित अपना हाल सुनाऊ,
बाबा मैं आस लगाउ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
तू रहता है सब के मन में,
माटी के तू हर एक कण में,
हरदम रहता तू भक्तो के तू संग में,
मिटते संकट हाथ मुराण में
भूले से आये जो शरण में,
सारे जहा का सुख मिलता चरणों में,
कहे जीतू शीश झुकाऊं,
भजनो में तुझे रिजाऊ,
मैं सेवा तेरी पाउ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम,
यो हारे का सहारा सै,
यो तीन बाण धारी सै,
यो नीले का सवार सै,
यो करता बेडा पार सै,
मैं जब दुनिया ते जाऊँ,
और फिर दोबारा आऊं,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
बाबा तेरी बात निराली,
भरता सबकी झोली खाली,
बनके सवाली दर पे तेरे आवे,
तेरी नजर पड़ जावे बाबा,
मिट जाये कंगाली घर से,
बाबा देता सब ने सुख की छाया,
मैं नाचता कूदता आऊं,
ध्वजा का निशान चढ़ाऊँ,
मेले में धूम मचाऊ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
भक्तो से तू प्यार है करता,
जीवन तक भी वार देता,
कैसे भूलू तेरा उपकार ,
सुना है तू यारो का यार,
कहलाता तू लखदातार,
महिमा तेरी है अपरमपार,
मैं और बात कित जाऊं,
कित अपना हाल सुनाऊ,
बाबा मैं आस लगाउ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
तू रहता है सब के मन में,
माटी के तू हर एक कण में,
हरदम रहता तू भक्तो के तू संग में,
मिटते संकट हाथ मुराण में
भूले से आये जो शरण में,
सारे जहा का सुख मिलता चरणों में,
कहे जीतू शीश झुकाऊं,
भजनो में तुझे रिजाऊ,
मैं सेवा तेरी पाउ,
मैं जिस भी जूण में आऊं,
ओ बाबा मेरा श्याम।
यह भी देखें You May Also Like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |