
भोले तेरी भक्ति का अपना ही
Shayama Pyari Mere Sath Hai - श्यामा प्यारी मेरे साथ है - New Krishna Bhajan 2016 -Sadhvi Purnima Ji
श्याम का नाम हर दिल में बस्ता है, जैसे कोई अनमोल राग हर साँस में गूँजे। देवकी उन्हें अपनी जान कहती हैं, जिनके लिए माँ का दिल हर पल तड़पता है। वासुदेव के लिए श्याम ही सब कुछ—तन, मन, और प्राण। गोकुल की गलियों में उन्हें छोड़कर भी, उनका प्रेम कभी कम न हुआ।
यशोदा की आँखों का तारा है श्याम, जिन्हें देखकर दुनिया की हर चमक फीकी पड़ जाए। नंद बाबा ने उन्हें जतन से पाला, जैसे कोई अनमोल खजाना संभाला हो। राधा के लिए श्याम बचपन का साथी, प्रेम का पहला रंग है। मीरा तो उनके लिए जन्मों की दीवानी, जिनके नाम पर विष भी अमृत बन जाए।
सुदामा का सखा है श्याम, जो गरीबी में भी साथ न छोड़े। नरसी की हर धड़कन में बसा है उनका नाम। बलजीत कहता है—श्याम किसी एक का नहीं, सारी दुनिया का है। हर प्रेमी, हर भक्त का श्याम, हर दिल की पुकार का जवाब है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
![]() |
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |