संकट में झुंझुन वाली की सकलाई देखी है

संकट में झुंझुन वाली की सकलाई देखी है

संकट में झुंझुन वाली की,
सकलाई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है।।

(अंतरा)
कोई राह नज़र ना आए,
जब छाए ग़म के बादल,
सर पे महसूस किया है,
मैंने दादी का आँचल,
माँ की चुनरी मेरे सर पे,
माँ की चुनरी मेरे सर पे,
लहराई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है।।

ये है तक़दीर हमारी,
जो तेरी शरण मिली है,
किस्मत से तू हम भक्तों की,
दादी तू कुलदेवी है,
मेरे सुख-दुःख में हरदम,
मेरे सुख-दुःख में हरदम,
माँ आई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है।।

तूने तो दिया है दादी,
मुझको औक़ात से बढ़कर,
सौरभ मधुकर की तूने,
रख दी तक़दीर बदलकर,
हमने माँ के दरबार की,
हमने माँ के दरबार की,
सच्चाई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है।।

(पुनरावृति)
संकट में झुंझुन वाली की,
सकलाई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है,
मेरे संग-संग चलती,
दादी की परछाई देखी है।।
 


मेरे संग DADI की परछाई चलती है | NEW Rani Sati Dadi Bhajan | Soulful Dadi Ji Bhajan 2022 | SM & KM

Rani Sati Dadi Bhajan: Sankat Mein Jhunjhunuwali Ki Saklaai
Singer: Keshav Madhukar & Saurabh Madhukar (Kolkata)
Music Director: Indranil Roy
Music Label: Sur Saurabh Industries.

Next Post Previous Post