श्याम तेरी बंशी,
पुकारे राधा नाम,
लोग करे मीरा ,
को यूँ ही बदनाम।
सांवरे की बंशी को,
बजने से काम,
राधा का भी श्याम ,
वो तो मीरा का भी श्याम।
जमुना की लहरें,
बंशी वट की छईयाँ,
किसका नहीं है,
कहो कृष्ण कन्हैया,
श्याम का दीवाना,
तो सारा ब्रजधाम,
श्याम तेरी बंशी ….।
कौन जाने बाँसुरिया ,
किसको बुलाये।
जिसके मन भाये ,
वो उसी के गुण गाये।
कौन नहीं बंशी,
की धुन का गुलाम,
श्याम तेरी बंशी,
पुकारे राधा नाम।
लोग करे मीरा,
को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंशी को,
बजने से काम।
राधा का भी श्याम ,
वो तो मीरा का भी श्याम।
-2-
श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बन्सी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
जमना की लहरें बन्सीबट की छैया
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
कोन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसीके गुन गाए
कोन नहीं बन्सी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
पुकारे राधा नाम,
लोग करे मीरा ,
को यूँ ही बदनाम।
सांवरे की बंशी को,
बजने से काम,
राधा का भी श्याम ,
वो तो मीरा का भी श्याम।
जमुना की लहरें,
बंशी वट की छईयाँ,
किसका नहीं है,
कहो कृष्ण कन्हैया,
श्याम का दीवाना,
तो सारा ब्रजधाम,
श्याम तेरी बंशी ….।
कौन जाने बाँसुरिया ,
किसको बुलाये।
जिसके मन भाये ,
वो उसी के गुण गाये।
कौन नहीं बंशी,
की धुन का गुलाम,
श्याम तेरी बंशी,
पुकारे राधा नाम।
लोग करे मीरा,
को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंशी को,
बजने से काम।
राधा का भी श्याम ,
वो तो मीरा का भी श्याम।
-2-
श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
साँवरे की बन्सी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
जमना की लहरें बन्सीबट की छैया
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिजधाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
कोन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसीके गुन गाए
कोन नहीं बन्सी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
Shyam Teri Bansi Pukare - श्याम तेरी बंसी पुकारे from Geet Gaata Chal (1975) by Nanuram & Gauri Kavi
Shyaam Teree Bansee Pukaare Raadha NaamShyaam Teree Bansee Pukaare Raadha Naam
Log Kare Meera Ko Yoon Hee Badanaam
Saanvare Kee Bansee Ko Bajane Se Kaam
Raadha Ka Bhee Shyaam Vo To Meera Ka Bhee Shyaam
Jamana Kee Laharen Banseebat Kee Chhaiya
Kisaka Nahin Hai Kaho Krshn Kanhaiya
Shyaam Ka Deevaana To Saara Brijadhaam
Log Kare Meera Ko Yoon Hee Badanaam
Kon Jaane Baansuriya Kisako Bulae
Jisake Man Bhae Vo Useeke Gun Gae
Kon Nahin Bansee Kee Dhun Ka Gulaam
Raadha Ka Bhee Shyaam Vo To Meera Ka Bhee Shyaam
इस भजन में, श्री कृष्ण जी की बांसुरी के बारे में कहा गया है की वह सभी को लुभाती है लोग तो बेवजह मीरा को ताने सुनाते हैं. मीरा बाई भी श्याम की भक्त हैं जितनी की राधा लेकिन उनकी मुरली/बाँसुरिया से तो केवल राधा जी का ही नाम निकलता है. भक्त कहते हैं कि जमना की लहरें, बंशी वट की छैयाँ और सारा ब्रजधाम श्याम के दीवाने हैं। वे कहते हैं कि श्याम की भक्ति के लिए कोई जाति, धर्म या सामाजिक वर्ग की आवश्यकता नहीं है।