हार गया मैं हद से ज्यादा भजन

हार गया मैं हद से ज्यादा भजन

(मुखड़ा)
हार गया मैं हद से ज़्यादा,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
तुझको पुकारा ज़रूरत से ज़्यादा,
तुझको पुकारा ज़रूरत से ज़्यादा,
इससे ज़्यादा पुकारा ना जाए,
इससे ज़्यादा पुकारा ना जाए।।


(अंतरा)
नाम हारे का सहारा,
बताना ना चाहिए था,
इसे अपनी चौखट पर,
लिखाना ना चाहिए था,
नाम की लाज जो तुम ना रखो तो,
कौन करे तुझे याद,
हां, कौन करे तुझे याद,
नाम पे दाग लगाया ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए।।

(अंतरा)
तुम्हें हम कैसे कह दें,
श्याम दरबार छोड़ दो,
स्वयं अपने हाथों से,
मेरी पतवार छोड़ दो,
मेरी नैया डूब गई तो,
हँसेगा ये संसार,
हां, हँसेगा ये संसार,
तेरी होती नैया क्यों डोली जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए।।

(अंतरा)
काम हम किसी और से,
श्याम हम नहीं कराएं,
सांवरे तेरी इज़्ज़त,
ज़रा भी नहीं घटाएं,
इज़्ज़त का तुझे मान पता है,
दौड़ा आता श्याम,
तू दौड़ा आता श्याम,
अब क्यों इतनी देर लगाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए।।

(अंतरा)
नाम तेरा बनवारी,
इसे हम कैसे कह दें,
श्याम हारे का सहारा,
बोल हम कैसे कह दें,
मेरी जगह पर तू होता तो,
क्या करता मेरे श्याम,
हां, क्या करता मेरे श्याम,
क्यों ये संकट टाला ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए।।

(पुनरावृत्ति)
हार गया मैं हद से ज़्यादा,
इससे ज़्यादा हारा ना जाए,
तुझको पुकारा ज़रूरत से ज़्यादा,
तुझको पुकारा ज़रूरत से ज़्यादा,
इससे ज़्यादा पुकारा ना जाए,
इससे ज़्यादा पुकारा ना जाए।।

Haar Gya Mai Hadd Se Jyada || Sangeeta Rathore || Latest Shya Baba Bhajan 2025

Title :- Haar Gya Mai Hadd Se Jyada
Singer :- Sangeeta Rathore
Music :- Chavikant Studio
Lyrics:- Jaishankar Chaudhary Ji
Video:- The Sky Production 

जीवन की राह में जब मन हार के कगार पर खड़ा हो, तब प्रभु का नाम ही एकमात्र सहारा बनता है। यह पुकार ना केवल हृदय की गहराई से निकलती है, बल्कि उस विश्वास को दर्शाती है जो भक्त को बार-बार उनके चरणों तक ले जाता है। यह विश्वास कि प्रभु कभी अपने भक्त को निराश नहीं करते, उसकी लाज रखना उनका स्वभाव है। जैसे कोई बच्चा अपनी माँ की गोद में सारी पीड़ा भूल जाता है, वैसे ही भक्त प्रभु के नाम में डूबकर सारी हार को भूल जाता है। 

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post