ओ बाब कृपा मैं तेरी हरदम पाता रहूं

ओ बाब कृपा मैं तेरी हरदम पाता रहूं

(मुखड़ा)
ओ बाबा, कृपा मैं तेरी हरदम पाता रहूं।
तू लिखवाता रहे और मैं गाता रहूं।।

(अंतरा)
देखा जब से तुने, कमाल हो गया है,
सूखा हुआ बाग, गुलज़ार हो गया है।
ओ बाबा, गुनगान तेरा यूं ही गाता रहूं।
तू लिखवाता रहे और मैं गाता रहूं।।

(अंतरा)
तस्वीर तेरी पर ये दिल आ गया है,
सच कह रहा हूं बाबा, मन आ गया है।
ओ बाबा, तेरी ही नगरी में आता रहूं।
तू लिखवाता रहे और मैं गाता रहूं।।

(अंतरा)
किस्मत पर नहीं, मुझे तुम पे भरोसा,
लकी को तूने बाबा, पाला और पोशा।
ओ बाबा, चौखट पे सिर मैं झुकाता रहूं।
तू लिखवाता रहे और मैं गाता रहूं।।

(पुनरावृत्ति)
ओ बाबा, कृपा मैं तेरी हरदम पाता रहूं।
तू लिखवाता रहे और मैं गाता रहूं।।


O Baba Itni Kripa Main O Baba Kripa Main Teri Hardum Pata Rahu Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन बाबा श्याम के प्रति अटूट विश्वास और उनकी कृपा के प्रति गहरी कृतज्ञता का भाव लिए है। भक्त का हृदय बाबा की दया को हर पल अनुभव करता है, जैसे प्यासी धरती बारिश की बूँदों को सोख लेती है। यह विश्वास कि बाबा ही जीवन के रचयिता और पालक हैं, मन को असीम शांति देता है। जैसे कोई बच्चा माता-पिता के आलिंगन में निश्चिंत हो जाता है, वैसे ही भक्त बाबा की शरण में सुख पाता है।
 
O Baba Itni Kripa Main · Gajendra Pratap Singh · Traditional · Traditional · Reshmi Sharma
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post