यह भजन बाबा श्याम के प्रति अटूट विश्वास और उनकी कृपा के प्रति गहरी कृतज्ञता का भाव लिए है। भक्त का हृदय बाबा की दया को हर पल अनुभव करता है, जैसे प्यासी धरती बारिश की बूँदों को सोख लेती है। यह विश्वास कि बाबा ही जीवन के रचयिता और पालक हैं, मन को असीम शांति देता है। जैसे कोई बच्चा माता-पिता के आलिंगन में निश्चिंत हो जाता है, वैसे ही भक्त बाबा की शरण में सुख पाता है।
O Baba Itni Kripa Main · Gajendra Pratap Singh · Traditional · Traditional · Reshmi Sharma
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।