(मुखड़ा) मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं, तेरी कृपा से मैया, हर सुख वो पाते हैं, मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं।।
(अंतरा)
हे भाग्य विधाता माँ, तेरे खेल निराले हैं, जिसे जग ने ठुकराया, उसे तू ही संभाले है, तेरी चौखट पे मैया, हम शीश झुकाते हैं, मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं।।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
तू ही जग जननी है, तू ही जग पालक है, तीनों लोकों की माँ, तू ही संचालक है, तुमसे सब रिश्ते हैं, तुमसे सब नाते हैं, मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं।।
(पुनरावृति) मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं, तेरी कृपा से मैया, हर सुख वो पाते हैं, मैया शेरोवाली, तेरे द्वार जो आते हैं।।
Sukhwinder Singh Jai Mata Di Song | जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावाली | Shemaroo Bhakti
माँ शेरावाली के दरबार में आने वाला भक्त माँ की कृपा से सभी सुखों को प्राप्त करता है। माँ ही इस संसार की रचयिता और पालनहार हैं, और जो भी उनके चरणों में सिर झुकाता है, उसका जीवन सँवर जाता है। माँ किसी को ठुकराती नहीं, बल्कि सभी को अपनाती हैं और दुःख दूर करती हैं।
Song: Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware Movie : Meherbaan (1993) Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen Singers: Sukhwindher Singh