मेरी कांवड़ को करो स्वीकार तुम, हे त्रिलोकी भोलेनाथ जी। लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं, भोले, बोले कि रख लो लाज जी।
बम बम भोले बोल रहे हैं,
भक्त तेरे अलबेले हैं, कांधे ऊपर उठा के कांवड़, मस्ती में झूम रहे हैं। मेरे सिर पे रखो, भोले, हाथ तुम, मेरी नैया के हो पतवार जी। लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं, भोले, बोले कि रख लो लाज जी।
बहुत दिनों से आस लगी थी,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
कांवड़ मैं भी लाऊंगा, गंगाजल से भर के क्यारी, भोले को नहलाऊंगा। भोले, देते हो सबको वर तुम, तेरे चरणों का नागर दास जी। लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं, भोले, बोले कि रख लो लाज जी।
Bhole Song - Meri Kawad Ko Karo Sweekar Tum Pawan Nagar "मेरी कावड़ को करो स्वीकार तुम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।