मेरी कांवड़ को करो स्वीकार तुम भजन

मेरी कांवड़ को करो स्वीकार तुम भजन


मेरी कांवड़ को करो स्वीकार तुम,
हे त्रिलोकी भोलेनाथ जी।
लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं,
भोले, बोले कि रख लो लाज जी।

बम बम भोले बोल रहे हैं,
भक्त तेरे अलबेले हैं,
कांधे ऊपर उठा के कांवड़,
मस्ती में झूम रहे हैं।
मेरे सिर पे रखो, भोले, हाथ तुम,
मेरी नैया के हो पतवार जी।
लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं,
भोले, बोले कि रख लो लाज जी।

बहुत दिनों से आस लगी थी,
कांवड़ मैं भी लाऊंगा,
गंगाजल से भर के क्यारी,
भोले को नहलाऊंगा।
भोले, देते हो सबको वर तुम,
तेरे चरणों का नागर दास जी।
लाखों दर पे कांवड़िया आए हैं,
भोले, बोले कि रख लो लाज जी।


Bhole Song - Meri Kawad Ko Karo Sweekar Tum Pawan Nagar "मेरी कावड़ को करो स्वीकार तुम

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song - Meri Kawad Ko Karo Sweekar Tum
Singer, Lyrics - Pawan Nagar (9927640566)
Music - Babu Jaan
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post