श्री हनुमान मंत्र दूर होंगी सब बाधाएं

जहाँ पर हनुमान जी का सुमिरन होता है वहां से नकारात्मक शक्तियां स्वतः ही दूर होती चली जाती हैं।  निचे दिए गए मंत्र का जाप करें और देखें की इस मंत्र की शक्ति अपार हैं। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी का नाम लेने से भूत-प्रेत आदि सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। यदि आप भी ऐसी ही किसी बाधा से पीडि़त हैं तो नीचे लिखे हनुमान मंत्र से इस समस्या का हल संभव है। यदि इस मंत्र का जप विधि-विधान से किया जाए तो कुछ ही समय में ऊपरी बाधा का निवारण हो सकता है। श्री हनुमान मंत्र इस प्रकार है- दूर होंगी सब बाधाएं

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।

जप विधि :- स्वच्छ अवस्था में यानी स्नान आदि करने के बाद हनुमानजी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर तथा गुड़-चना चढ़ाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश का आसन ग्रहण करें। तत्पश्चात लाल चंदन की माला से ऊपर लिखे मंत्र का जाप करें। अति शीघ्र ही सभी प्रकार की बाधाएं स्वतः ही दूर हो जाएँगी जय श्री सालासर धाम , जय श्री बालाजी महाराज कृपा करो !!

+

एक टिप्पणी भेजें