बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे झूल रही है राधे रानी घमके बरसो रे। ....... बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे सोलह सिंगार कर आयी है राधा झूलन में तू ना दे बाधा जी भर के राधा को झूला लूँ मोर पर मत बरसो रे बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे बीत गयी जो सुन्दर सारी राधा ने दी तुझको गारी बिजली से कह दो मत कड़के जोर से मत गरजो रे बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे। ......... झूले राधा श्याम झुलावे बड़े बड़े देव दरशन को आवे सुन्दर जोड़ी देख के रामा नयनन जल बरसे रे....... बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे झूल रही है राधे रानी घमके बरसो रे बदरा रे.... बदरा रे रिमझिम बरसो रे
Badara Re.... Badara Re Rimajhim Baraso Re Jhool Rahee Hai Raadhe Raanee Ghamake Baraso Re. ....... Badara Re.... Badara Re Rimajhim Baraso Re
रिमझिम बरसो रे झूल रही है राधा रानी स्वर :- अज्ञात (गुणीजन कॉमेंट करके बताए) Shree Radha-Krishan Bhajan 2022
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।