जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया लिरिक्स Jaha Dal Dal Pe Sone Ki Chidiya Lyrics
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जय भारती जय भारती
यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला ।
हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम
जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला ।
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये ।
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये ।
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले ।
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले ।
जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये ।
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले ।
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दुनियाँ भोळी रे भोळी आ हरदम करे ठिठोली लिरिक्स Duniya Bholi Re Bholi Aa Hardam Lyrics
- वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे लिरिक्स Vatan Ke Siva Kuch Na Chahat Karenge Lyrics
- वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् लिरिक्स Vande Mataram Lyrics Bankimchandra Chatopadhyay
- जो बैठे बॉर्डर पे बाबा छोड़कर के अपना घरबार लिरिक्स Jo Baithe Border Pe Baba Chhodkar Lyrics
- भारत जागो विश्व ज़गाओ लिरिक्स Bharat Jago Vishwa Jagao Lyrics
- यही मेरे अरमान यही मेरी चाहत लिरिक्स Yahi Mere Arman yahi Meri Chahat Lyrics