जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जय भारती जय भारती
यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला ।
हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम
जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला ।
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये ।
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये ।
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले ।
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले ।
जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥
जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये ।
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले ।
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,

Jahan Dal Dal Pe Sone Ki Chidiya | Lyrical | Mohammed Rafi | Sikander-E-Azam | Hansraj Behl 

Song: Jahan Dal Dal Pe Sone Ki Chidiya
Album: Sikander-E-Azam
Artist: Mohammed Rafi
Music Director: Hansraj Behl
Lyricist: Rajendra Krishan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post