Vatan Ke Siva Kuch Na Chahat Karenge Lyrics
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
ओ अमर शहीद मेरी साँसों में हो तुम
ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम
तेरे बलिदान पे तो बोल मेरे हैं कम
गर्व से भरा है सींना आंख मेरी हैं नम
देश का हर इक इक, इंसा कहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा
दुनियाँ में भारत का नाम रहेगा
माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा
पत्नी के दिल मे भी अभिमान रहेगा
भगतसिंह सुभाष मरके ज़िंदा रहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
सभी देशवासी हैं हाँ साथ तेरे
भूलेंगे ना हम एहसान तेरे
करूँ मैं गुजारिश सुनो भाई बहना
शहीदों के घर को रखो,जैसे हो गहना
ये वादा किया तो वो जोश से लड़ेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे" - फ़िल्मी धुन देशभक्ति | Patriotic | Mukesh Kumar Bhajan | Song
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं