वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे भजन
वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे,
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
ओ अमर शहीद मेरी साँसों में हो तुम
ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम
तेरे बलिदान पे तो बोल मेरे हैं कम
गर्व से भरा है सींना आंख मेरी हैं नम
देश का हर इक इक, इंसा कहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा
दुनियाँ में भारत का नाम रहेगा
माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा
पत्नी के दिल मे भी अभिमान रहेगा
भगतसिंह सुभाष मरके ज़िंदा रहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
सभी देशवासी हैं हाँ साथ तेरे
भूलेंगे ना हम एहसान तेरे
करूँ मैं गुजारिश सुनो भाई बहना
शहीदों के घर को रखो,जैसे हो गहना
ये वादा किया तो वो जोश से लड़ेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे,
ओ अमर शहीद मेरी साँसों में हो तुम
ओ अमर शहीद मेरे ख्वाबो में हो तुम
तेरे बलिदान पे तो बोल मेरे हैं कम
गर्व से भरा है सींना आंख मेरी हैं नम
देश का हर इक इक, इंसा कहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
ऊंचा तिरंगा तेरा स्थान रहेगा
दुनियाँ में भारत का नाम रहेगा
माँ पिता भाई बहना का मान रहेगा
पत्नी के दिल मे भी अभिमान रहेगा
भगतसिंह सुभाष मरके ज़िंदा रहेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
सभी देशवासी हैं हाँ साथ तेरे
भूलेंगे ना हम एहसान तेरे
करूँ मैं गुजारिश सुनो भाई बहना
शहीदों के घर को रखो,जैसे हो गहना
ये वादा किया तो वो जोश से लड़ेंगे
कि जब तक जिएंगे वतन पे मरेंगे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे" - फ़िल्मी धुन देशभक्ति | Patriotic | Mukesh Kumar Bhajan | Song
- स्वतन्त्रता का अमृत उत्सव Swatantrata Ka Arit Utsav
- अगर हम नहीं देश के काम आये कहेगी Agar Desh Ke Kaam
- विश्व में गूंजे हमारी भारती Vishwa Me Gunje Hamari Bharati
- मेरी मातृभूमी मंदिर है Meri Matrabhumi Mandir Hai
- मातृमंदिर का समर्पित दीप मैं Matramandir Ko Samarpit Deep Main
- पठत संस्कृतम वदत संस्कृतम Pathat Sanskritam Vadat
