राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये, कोई असुर बचे ना, चली राम जी की सेना, कोई असुर बचे ना, चली राम जी की सेना, बोले महावीर जय श्री राम, राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये,
राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये, कोई असुर बचे ना, चली राम जी की सेना, कोई असुर बचे ना, चली राम जी की सेना, बोले महावीर जय श्री राम, राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये,
बोले हनुमान रावण, देख पछतायेगा, प्रभु से जो बैर किया, दुष्ट मारा जायेगा, मत कर अभिमान, समझाएं हनुमान, प्रभु शरण में तेरा कल्याण, राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये,
जान ले मूरख वो तो अयोध्या नरेश हैं, माने जिन्हे ब्रह्मा विष्णु और महेश है, जिनकी शक्ति अपार इन्हे पूजे संसार, है महिमा बड़ी ही महान, राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये,
हटा नहीं पीछे रावण, झूठी आनबान से, मारा गया दुष्ट फिर, राम जी के बाण से, जब टूटा अभिमान तब निकले है प्राण, बोला रावण भी जय श्री राम, राम जी से जब हनुमान मिल गये, रावण के सब सिंहासन हिल गये,
Ram Ji Se Jab Hanuman Mil Gaye || Best Shri Hanuman Bhajan || Tripty Shakya || Ambey Bhakti
Raam Jee Se Jab Hanumaan Mil Gaye, Raavan Ke Sab Sinhaasan Hil Gaye, Koee Asur Bache Na, Chalee Raam Jee Kee Sena, Koee Asur Bache Na, Chalee Raam Jee Kee Sena, Bole Mahaaveer Jay Shree Raam, Raam Jee Se Jab Hanumaan Mil Gaye, Raavan Ke Sab Sinhaasan Hil Gaye,
Album - Deewana Shri Ram Ka Song - Ram Ji Se Jab Hanuman Mil Gaye Singer - Tripty Shakya Music - BALVINDER SINGH Lyrics - SUBHASH CHANDRA BOSE
श्री हनुमान जी बहुत ही दयालु और भक्तों के संकटों को पल में दूर करने वाले हैं। श्री हनुमान की पूजा और सुमिरन मात्र से ही श्री राम जी की कृपा प्राप्त होती है। आप भी नियमित रूप से निचे दिए गए हनुमान मन्त्रों का जाप करें तो अवश्य ही आपके सभी संकट दूर होंगे और श्री हनुमान की कृपा प्राप्त होगी। श्री राम की कृपा तो आपके ऊपर होगी ही देवो के देव महादेव की कृपा भी आप पर हमेशा बनी रहेगी।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।